The Great Indian Kapil Show Season 2 : कपिल शर्मा कॉमेडी के किंग है. कपिल किसी को भी हंसाने का हुनर रखते हैं. इस वक्त कपिल अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' क लेकर चर्चा में रहे. इस शो के अब तक 7 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. वहीं अब शो खत्म होने जा रहा है. लेकिन इस शो के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. इसका ऐलान कीकू शारदा  ने किया है.  चलिए बताते हैं कि शो के दूसरे सीजन में कौन-कौन स्टार्स आने वाले हैं. 



जी हां, खबरें आई थीं कि "द ग्रैंट इंडियन कपिल शो'' रैपअप हो रहा है. लेकिन कीकू शारदा ने न्यूज18 के शोशा से बातचीत में बताया कि शो का सिर्फ ये सीजन खत्म हो रहा है. इस सीजन के बाद शो का दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. दूसरे सीजन के एपिसोड भी शूट कर लिए गए हैं. 

कपिल के शो का हुआ रेपअप

बता देें कि 'द ग्रैट इंडियन कपिल शो' में अब तक कई स्टार्स आए, जिसमें आमिर खान, रोहित शर्मा, रणबीर कपूर , नीतू कपूर समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं. शो के सभी एपिसोड्स को काफी पसंद किया गया. इस बार शो टीवी के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ और ग्लोबली खूब ट्रैंड भी हुआ. 




जल्द स्ट्रीम होगा 'द ग्रैट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन
वहीं शो के खत्म होने की खबर से फैंस काफी निराश नजर आए. लेकिन शो के दूसरे सीजन की खबर ने फैंस के चेहरे पर फिर से मुस्कान आ गई. शो के पहले सीजन में तो काफी स्टार्स आए. अब फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि शो के दूसरे सीजन में कौन-कौन आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन में बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक के सितारे आने वाले हैं. 


सीजन 2 में नजर आएंगे ये सितारें !
रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दूसरे सीजन में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन, बैडमिंटन प्लेयर सानिया मिर्जा और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर समेत कई बेहतरीन स्टार्स गेस्ट बनकर आने वाले हैं. शो की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सुनील ग्रोवर ने 6 साल बाद वापसी की है.  वहीं सुनील के अलावा शो में कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं. शो के अर्चना पूरन सिंह जज कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ससुराल में ग्रैंड तरीके से हुआ न्यूली वेड Arti Singh का स्वागत, महल जैसा घर देख एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन