वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और चारों को ही दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. सीरीज में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जितेंद्र कुमार संग कई बड़े कलाकार नजर आए. लेकिन इन सबके बीच सीरीज में विकास की पत्नी खुशबू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने भी अपनी मासूमियत से लोगों का खूब दिल जीता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि खुशबू ने इस फेम के लिए 11 साल का लंबा इंताजर किया था और कई रिजेक्शन झेले.  

पंचायत की खुशबू ने 11 साल झेला रिजेक्शन

दरअसल कुछ वक्त पहले डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए तृप्ति ने अपने इस दर्द को जाहिर किया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, वो इस इंडस्ट्री में 11 साल से संघर्ष कर रही हैं. इस दौरान उनको कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. कई बार तो वो ऑडिशन में अपने सांवले रंग की वजह से भी रिजेक्ट हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘जब भी वो ऑडिशन देने जाती तो, उन्हें ये कहकर मना कर दिया जाता है कि वो अमीर नहीं लगतीं.’

एक्ट्रेस को फैमिली में भी मिलते थे ताने

एक्ट्रेस ने आगे ये भी खुलासा किया कि, मेरे रंग की वजह से मुझे फैमिली में भी खूब ताने सुनने को मिले थे. तब मुझे सबसे ज्यादा बुरा लगता था. एकबार मेरे ताऊ जी ने कहा था कि,  अरे चारों तरफ तो गोरी लड़कियां घूम रही हैं, जब उनका कुछ नहीं हो रहा तो इसे कौन काम देगा. ना शक्ल है ना सूरत. तब मैं सिर्फ 16 साल की थी. उनकी ये बात सुनकर मैं खूब रोई भी थी.’

रंग की वजह से नहीं मिले रोल

तृप्ति ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब भी वो कहीं ऑडिशन के लिए जाती तो उन्हें सिर्फ नौकरानी के रोल ऑफर होते थे. इसके अलावा कई बार तो उन्हें आदिवासी लड़की का भी रोल दिया गया. मेरे रंग की वजह से मैंने कई रिजेक्शन झेले. मेरे हाथ से इस चक्कर में कई बड़े रोल छूट गए..'

ये भी पढ़ें -

धर्मेंद्र की वो फिल्म जिसकी रूस में बिकी थी तीन करोड़ टिकट, एक्टर बन गए थे ‘आयरन मैन’, आप जानते हैं नाम?