नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टारकास्ट के साथ अजय देवगन आए थे. ये एपीसोड काफी मजेदार रहा, लेकिन अगला एपीसोड और भी मजेदार होने वाला है.
असल में शो खत्म होने के बाद आने वाले एपीसोड की झलकियां दिखाई जाती हैं. इस बार भी वो झलकियां दिखीं. इस एपीसोड में जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी से लेकर यूट्यूबर समधीश, कामिया जानी और राज शमानी आने वाले हैं. कपिल के शो के आने वाले एपीसोड के कुछ पल जो दिखे वो काफी मजेदार लग रहे हैं.
तो चलिए जानते हैं कि आने वाले एपीसोड में कपिल शर्मा किससे कौन से सवाल पूछने वाले हैं और उनको कैसे-कैसे जवाब मिलने वाले हैं.
राज शमानी से कपिल शर्मा ने पूछा ये सवाल
कुछ दिन पहले राज शमानी के पॉडकास्ट में विजय माल्या ने इंटरव्यू दिया था. इस पर कपिल शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा- आपने ऐसे ऐसे लोगों का इंटरव्यू कर लिया है जिनका इंटरव्यू बड़ी-बड़ी एजेंसियां नहीं कर पाईं. इसके बाद, राज शमानी और वहां बैठे बाकी लोग हंसने लगते हैं.
इसके बाद वो बताते हैं कि उन्होंने विजय माल्या को बातचीत के लिए कैसे मनाया. राज शमानी ने बताया कि लंडन में विजय माल्या के साथ 2-3 घंटे वॉक करते-करते बातचीत हुई और वो इंटरव्यू के लिए तैयार हो गए.
समधीश की टांग खींचते दिखे कपिल शर्मा
अपकमिंग एपीसोड की झलकियों में दिखा कि समधीश अपनी उम्र को लेकर बात कर रहे हैं और खुद को 31 साल का बताते हुए कह रहे हैं कि वो यंग हैं, इसके जवाब में कपिल शर्मा मजाकिया लहजे में कहते हैं कि - आपको किसने बोला कि 31 यंग होता है.
इसके बाद कपिल शर्मा समधीश इंटरव्यूज को लेकर सवाल पूछते हैं कि आप ऐसे सवाल कैसे कर लेते हैं कि पिटने का डर हो, तो समधीश बड़ा ही मजाकिया जवाब देते हुए कहते हैं कि- धमकाया तो ऑन कैमरा भी गया है लेकिन मुझे पता है कि ऑन कैमरा कोई मारेगा नहीं, हालांकि कैमरा बंद होते ही मैं वहां से चला जाता हूं.
कामिया जानी पर कपिल शर्मा दागेंगे ऐसा सवाल
कपिल शर्मा मजाक में कामिया से भी कहते नजर आते हैं कि अगर आपने बचपन में माता-पिता की वो बात मान ली होती कि खाते समय बात नहीं करते तो आपको करोड़ों का नुकसान हो जाता. दरअसल कामिया यूट्यूबर हैं और जो ट्रैवलिंग और खाने के लिए उनकी दिलचस्पी के लिए जानी जाती हैं.