Panchayat 3: 'पंचायत 3' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज 28 मई, 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इससे पहले 17 मई को सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जाना है. 'पंचायत 3' की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस को फुलेरा गांव के सचिव के लिए वेकेंसी निकालकर झटका दे दिया है. ऐसे में अब उर्फी जावेद समेत कई सितारे इस रोल को करने के लिए बेकरार हो गए हैं.


दरअसल मेकर्स 'पंचायत 3' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच प्राइम वीडियो ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें उर्फी जावेद, रैपर किंग और शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल नजर आ रहे हैं जो फुलेरा गांव का सचिव बनने के लिए तैयार हैं. वीडियो में उर्फी जावेद अपने मन में सोचते हुए कहती हैं- फुलेरा की सचिव तो मैं ही बनूंगी, पता है ना.






उर्फी जावेद बनेंगी फुलेरा की सचिव?
रैपर किंग मन में ही उर्फी को जवाब देते हैं- हां, ऐसा है क्या. वहीं अनुपम मित्तल कहते हैं- लौकी के एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे अब, तुम्हें लगता है तुम मुझसे जीत सकती हो. वहीं उर्फी कहती हैं- एक बार अंदर तो जाने दो मुझे.


'पंचायत 3' में उर्फी को इमैजिन नहीं कर सके फैंस?
अब 'पंचायत 3' में उर्फी को फुलेरा के सचिव के रोल में देखने का सोचकर ही लोगों का सिर चकराने लगा है. ऐसे में यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस तरह आपने उसे कास्ट करके अपने स्टैंडर्ड को गिरा दिया हैं. दूसरे ने लिखा- इतना भी स्टैंडर्ड डाउन नहीं करना था. इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- उर्फी के आने से पहले तक इस शो के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत थी.




एक यूजर ने कहा- सचिव जी को ही बदल दीजिएगा तो पंचायत कौन देखेगा. इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- उर्फी जैसी छपरी को बुलाकर इस शो की सुंदरता और मासूमियत को बर्बाद न करें.


अनुपम मित्तल को देख हैरान हुए फैंस
इसके अलावा कई यूजर्स शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल को देखकर हैरान हैं. लोगों का कहना है कि आखिर वे बिजनेस छोड़कर किस रास्ते पर चल दिए हैं.


ये भी पढ़ें: सिर्फ घर, गाड़ी और गहने ही नहीं, कंगना रनौत के पास 8 बैंक अकाउंट में जमा है करोड़ों रुपए