क्या आप इस हफ़्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ न्यू स्ट्रीम करने के मूड में हैं? तो परेशान ना हों क्योंकि इस वीक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म अलग-अलग जॉनर की सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. ग्लोबल थ्रिलर से लेकर इंटेंस ड्रामा तक, आपके इस हफ़्ते की वॉचलिस्ट में बहुत कुछ एक्साइटिंग है. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होने वाली हैं.
हैप्पी गिलमोर 2अपने धमाकेदार डेब्यू के तीन दशक बाद, एडम सैंडलर की हैप्पी गिलमोर 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर फिर से आ रही है. हैप्पी गिलमोर 2 में ओरिजनल कास्ट जूली बोवेन और क्रिस्टोफर मैकडॉनल्ड फिर से साथ आ रहे हैं, साथ ही बैड बनी, ट्रैविस केल्से और मार्गरेट क्वाली जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं. सैंडलर की बेटियों और पेशेवर गोल्फ़रों के साथ, यह सीक्वल पुरानी यादों और कॉमेडी को एक साथ समेटे हुए है.
द सैंडमैन सीज़न 2- वॉल्यूम 2द सैंडमैन अपने दूसरे और फाइनल सीज़न के साथ वापस आ गया है, जिसके दूसरे भाग के आखिरी एपिसोड 24 जुलाई को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होंगे. पॉपुलर डीसी कॉमिक पर बेस्ड इस फैंटेसी ड्रामा में टॉम स्टर्रिज ने ड्रीम की भूमिका निभाई है और यह एक धमाकेदार क्लिफहैंग से शुरू होता है.
जस्टिस ऑन ट्रायलजज जूडी शींडलिन जस्टिस ऑन ट्रायल के साथ वापसी कर रही हैं. ये कोर्टरूम डॉक्यूसीरीज़ रियल लाइफ के मामलों पर बेस्ड है, जिसमें एक्चुअल ट्रांसक्रिप्ट, ड्रामैटिक रीइनेक्टमेंट और लीगल कमेंटरी का यूज किया गया है. ये 21 जुलाई से प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
मंडला मर्डर्समंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को रिलीज़ हो रही है, 'मंडला मर्डर्स' में दो इनवेस्टीगेटर्स चरणदासपुर के शांत गांव में हत्याओं की एक सीरीज की तहकीकात करते नज़र आएंगे. जैसे-जैसे सुराग सामने आते हैं, वे एक सदियों पुराने रहस्य से भरे कल्ट का पर्दाफ़ाश करते हैं. एक मामले के रूप में शुरू हुआ यह मामला जल्द ही एक खौफनाक सफ़र में बदल जाता है. इस शो में सुरवीन चावला, वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
रोंथदो पेट्रोलिंग ऑफिसर (रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन स्टारर) नाइट शिफ्ट के दौरान टेंशन में रहते हैं. एक तो उन्हें खतरनाक कॉल्स को संभालना होता है वहीं वे अपनी पर्सनल प्रॉब्लम से भी जूझ रेह होते हैं. रोंथ को 22 जुलाई को जियो हॉस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा.
शाइनी हैप्पी पीपल: ए टीनएज होली वॉरशाइनी हैप्पी पीपल: ए टीनएज होली वॉर में दिखाया जाएगा कि कैसे धार्मिक उन्माद, साइकोलॉजिकल मैन्यूप्लेशन और पॉलिटिकल एम्बीशन के मेल ने एक जनरेशन को युद्ध के लिए तैयार कर दिया, जिसके विनाशकारी परिणाम आज भी सामने आ रहे हैं. ये 23 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
सरज़मीनएक सेना अधिकारी कश्मीर घाटी को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, चाहे इसके लिए उसे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज होगी.