उर्फी जावेद अपने अलग स्टाइल और फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहले उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा लेकिन अब वही ट्रोलर उनके दीवाने हो गए हैं. इसके आलावा भी उर्फी अपने लिप फिलर और सर्जरी को लेकर चर्चा में रही हैं. हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
लिप फिलर रिमूव करवाने के बाद सूज गया चेहराउर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि महज 18 साल की उम्र में उन्होंने लिप फिलर करवाया था और वो अब इसे हटा रही हैं.
वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, 'मैंने अपने लिप फिलर को डिसॉल्व करने का फैसला किया क्योंकि वो गलत जगह चले गए थे. मैं फिलर्स लगवाऊंगी लेकिन नेचुरल तरीके से. मैं फिलर्स को पूरी तरह ना नहीं कह रही हूं'.
उर्फी ने फिलर्स को हटवाते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी आंखें लाल हो गई है और चेहरा और होंठ पूरी तरह से सूझ गया है. अब कुछ दिन उर्फी जावेद बिना फिलर्स के ही नजर आएंगी.
एलर्जी की प्रॉब्लम का भी सामना कर रही हैं उर्फी जावेद पॉपलर कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद को एलर्जी की भी समस्या है. जिसका सामना उन्हें जब-तब करना पड़ जाता है. उन्होंने बताया कि वो इस चीज की भी ट्रीटमेंट ले रही हैं.
वीडियो शेयर कर उन्होंने ये भी बताया कि फिलर्स रिमूव करना बहुत ही दर्दनाक होता है और इसे किसे अच्छे डॉक्टर के पास से करवाने में भी भलाई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आई थीं. इस शो का विनर बनने के बाद भी उर्फी जावेद की चर्चा हर जगह हो रही है.