OTT Release In June: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ ओरिजनल होती हैं तो कुछ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर कदम रख रही होती हैं. जून का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने भी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जून के पहले हफ्ते में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट बता देते हैं.

भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिक गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ पहले 8 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. मगर ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इसे पोस्टपोन करके 16 मई को डायरेक्ट अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला लिया था. मगर पीवीआर ने मेकर्स पर केस कर दिया था जिसके बाद इसे 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया है. अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद ही ये फिल्म 6 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.

जाट

सनी देओल की फिल्म जाट हिट साबित हुई है. फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी शानदार की है. अब ये फिल्म 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

स्टोलन

अभिषेक बनर्जी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर वो लोगों को स्टोलन से इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 4 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. ये एक थ्रिलर ड्रामा है जो लोगों को काफी इंप्रेस करने वाली है.

Patth

मलयालम फिल्म Pattth अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 6 जून को मनोरमा मैक्स पर रिलीज होने वाली है. इसकी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला 2024 में खूब तारीफ हुई थी. अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बेरहम पाकिस्तान, मां की मौत पर लिया ऐसा बदला, अदनान सामी ने बयां किया ना भूला पाने वाला दर्द