Oppenheimer On OTT: साल 2023 में रिलीज हुई हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया. भारत में भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिला. बॉक्स ऑफिस छप्परफाड़ कमाई कर इस मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. फैंस ने नोलन की इस ब्लॉकबस्टर को खूब प्यार दिया. 


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में रिलीज होगी 'ओपेनहाइमर'
थिएटर रिलीज के कुछ महीनों बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो रेंट के फॉर्मेट में रिलीज किया गया था. वहीं अब फैंस के लिए एक रहात वाली खबर सामने आई है. दरअसल, अब आप इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का मजा फ्री में उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कब कहां ये मूवी रिलीज हो रही है...


बता दें कि 'ओपेनहाइमर 21' मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा में फ्री में स्ट्रीम होने वाली है. अब आप घर बैठे-बैठे आराम से फ्री में इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले प्राइम वीडियो पर इस मूवी को देखने के लिए यूजर्स को 149 रुपये खर्च करने पड़े रहे थे. ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 



फिल्म की कहानी
फिल्म को दुनियाभर में फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था. बता दें कि फिल्म की कहानी अमेरिकी वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन से प्रेरित है. वहीं मूवी में अपने बेहतरीन अभिनय से सिलियन मर्फी के रॉनर्ट के किरदार में जान डाल दी थी. दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई. 



फिल्म ने रचा इतिहास
अपनी शानदार कमाई के साथ ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. जी हां, यह मूवी साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी.  इस मूवी ने अपनी शानदार कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला कर रख दिया है. हॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में 128.46 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी 'ओपेनहाइमर' का बोलबाला रहा. फिल्म को 13 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. 


ये भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए चुना इस डिजाइनर का लहंगा, चिकनकारी शेरवानी पहन खूब जचे जैकी भगनानी