Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit Designer: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. कपल ने दो बार शादी की है. पहले रकुल और जैकी ने सिख ट्रेडिशन से शादी की और फिर कपल सिंधी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधा. अपने ड्रीम-डे के लिए दूल्हा-दुल्हन ने खास डिजाइनर का आउटफिट पहना.


रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी का पेस्टल लहंगा पहना. इस लहंगे में पूरा हैंडवर्क था. लहंगे के बारे में सारी डिटेल्स खुद डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है. डिजाइनर ने लिखा है- 'शाम की शादी के लिए रकुल ने एक कॉन्टेम्परेरी लेकिन वाइब्रेंट परसोना को इमैजिन किया. तरूण तहिलियानी ने एक विजन उनकी लाइफ में शामिल किया.'






ब्राइडल लहंगे में है हैंडवर्क
एक्ट्रेस के ब्राइडल लहंगे पर आगे डिटेल्स देते हुए तरुण तहिलियानी ने बताया, 'अट्रैक्टिव हाथीदांत और आइवरी रंगों में थ्री-डायमेंशनल फ्लोरल मोटिफ्स और हाथ से कढ़ाई किया हुआ लहंगा, मॉडर्न एलूर को दिखाता है.'






ट्रान्सेंडैंटल टीटी ग्रूम लुक देती है जैकी की शेरवानी
वहीं दूल्हे राजा यानी जैकी भगनानी की वेडिंग शेरवानी की बात करें तो इसपर चिकनकारी की हुई थी. डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इस बारे में भी डिटेल्स दी है. उन्होंने लिखा है, 'शाम की शादी के जश्न के लिए जैकी भगनानी का ट्रान्सेंडैंटल टीटी ग्रूम लुक विरासत और क्राफ्टमैनशिप के लिए एक सम्मान के तौर पर उभरता है.'






कश्मीर की खूबसूरती-कल्चर का नमूना है जैकी की शेरवानी
जैकी की शेरवानी के बारे में डिजाइनर ने आगे लिखा- 'तरुण तहिलियानी, कश्मीर की खूबसूरती, कल्चर और क्रिएटिविटी और इलाके के फेमस चिनार पत्ते की टेपेस्ट्री में अपनी क्रिएटिव धड़कन पाते हैं. डिजाइनर के शुरुआती सालों का एक पोएटिक कलेक्शन जैकी की शादी के अटायर में एक सेंट्रेल थीम बन गया है.'


ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने मर्दों को बताया पॉलिथीन बैग तो बरसीं कंगना रनौत, कहा- 'सोने की थाली में फिल्मी करियर मिला लेकिन...'