The Indrani Mukerjea Story: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स ( Netflix) को जोरदार फटकार लगाई है इसके साथ ही आज रिलीज हुई 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' की स्क्रीनिंग भी रोक दी हई है. वहीं अब नेटफ्लिक्स को हाईकोर्ट, सीबीआई अधिकारियों और वकीलों के लिए सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है.


सीबीआई ने दायर की थी याचिका
बॉम्बे हाईकोर्ट में 2012 के सीना बोरा मर्डर मामले पर बनी ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी-बरीड ट्रुथ’ नाम नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई थी.  ये  सुनवाई न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति मंजूश देशपांडे के समक्ष हुई. सीबीआई ने अपनी याचिका में डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जाहिर करते हुए दावा किया था कि फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है और डाक्यूमेंट्री की वजह से गवाह को ये प्रभावित कर सकती है.


 दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा जारी किए गए टीजर में इस मामले से जुड़े कईं लोगों को भी दिखाया गया है. वहीं सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने ना केवल नेटफ्लिक्स को कड़ी फटकार लगाई बल्कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी. कोर्ट ये भी जानना चाहता है की वेब सीरीज में ऐसे किसी गवाह के बारे में तो नहीं बताया गया जिसकी गवाही बाक़ी है. अब इस मामले की अगले गुरुवार को हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी .


इंद्राणी मुखर्जी की कहानी का छुपा हुआ सच आएगा सामने
‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बुरीड ट्रुथ’ की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा था, "एक सनसनीखेज स्कैंडल जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे. इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी ब्रीड ट्रुथ, 23 फरवरी को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है!"डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की 'सनसनीखेज' हत्या और उसके बाद 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की परतें खोलने का वादा किया गया था जिनकी पहले मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी से शादी हुई थी. हालांकि अब ये पेज अकाउंट से हटा लिया गया है. 


नेटफ्लिक्स श्रृंखला इंद्राणी मुखर्जी के 2023 संस्मरण, अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी के कुछ महीनों बाद रिलीज होने जा रही थी. इंद्राणी ने अपनी कीताब में  मीडिया विशेषज्ञ से हत्या की आरोपी बनने अपने पूरे जीवन के साथ-साथ जेल में बिताए छह सालों की कहानी बयां की है. बता दें कि इंद्राणी फिलहाल जमानत पर बाहर है.


ये भी पढ़ें:-TBMAUJ BO Collection Day 13: शाहिद-कृति की फिल्म की हर दिन घट रही कमाई, क्या 100 करोड़ क्लब में कर पाएगी एंट्री? जानें- 13वें दिन का कलेक्शन