घर बैठे एंटरटेन होने वाले दर्शकों के लिए सितंबर का महीना फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. यहां हम आपको सितंबर में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहीं जबरदस्त सीरीज और फिल्मों की लिस्ट और रिलीज डेट बता रहे हैं.

वेंस्डे सीजन 2 पार्ट 2

  • हॉरर सीरीज 'वेंस्डे सीजन 2' का पहला पार्ट अगस्त में ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है.
  • इस सीजन के 6 एपिसोड्स हैं और अब इसका दूसरा पार्ट सितंबर में स्ट्रीम किया जाएगा.
  • 'वेंस्डे सीजन 2' का दूसरा पार्ट 3 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

इंस्पेक्टर जेंदे
  • मनोज बाजपेयी फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे; में एक पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाले हैं.
  • ये फिल्म 5 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है.

सैयारा

  • 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' की ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
  • ओटीटी प्ले के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं.
  • सहर बंबा और लक्ष्य स्टारर ये सीरीज 18 सितंबर को रिलीज होगी.
  • 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह भी कैमियो में नजर आएंगे.

हाउस ऑफ गिनीज

  • हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज 'हाउस ऑफ गिनीज' भी 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
  • स्टीवन नाइट की ये 8 एपिसोड वाली सीरीज में सत्ता के संघर्ष देखने को मिलेंगे.

ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3

  • 'ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3' एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज है.
  • ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी स्टारर ये सीरीज भी 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

धड़क 2

  • सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' भी सितंबर में ही ओटीटी पर दस्तक दे सकती है.
  • ओटीटी प्ले के मुताबिक फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.