Netflix Top 10 Films: पिछले हफ़्ते नेटफ्लिक्स पर सिकंदर, हिट: द थर्ड केस और रेट्रो तीनों ने डेब्यू किया था. वहीं सलमान खान की फिल्म ओटीटी पर साउथ की इन दोनों फिल्मों पर भारी पड़ी है. वहीं द रॉयल्स लगातार चौथे हफ़्ते भी नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है. चलिए यहां 26 मई से 1 जून तक नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली 10 फ़िल्मों पर नज़र डालते हैं साथ ही जानते हैं किसे कितने व्यूज मिले हैं.
सिकंदर का ओटीटी पर जलवासलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर ने नॉन इंग्लिश फ़िल्मों की लिस्ट तीसरी पोजिशन हासिल की है. फिल्म की स्ट्रीमिंग 25 मई को नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई थी. 26 मई से 1 जून तक नेटफ्लिक्स के वीकली आंकड़ों के अनुसार, सिकंदर ने 11.4 मिलियन देखने के घंटों के मुकाबले नेटफ्लिक्स पर 5.1 मिलियन दर्शकों की संख्या हासिल की और नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 नॉन इंग्लिश फिल्मों की ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरी पोजिशन हासिल कर ली.
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सलमान खान की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर वीक की टॉर 10 नॉन-इंग्लिश फिल्मों में नौ देशों में नंबर 1 पोजिशन पर चल रही है. इनमें बांग्लादेश, बहरीन, मालदीव, मलेशिया, ओमान, पाकिस्तान, यूएई, नाइजीरिया और मॉरीशस शामिल हैं.
हिट 3 और रेट्रो का क्या है हालवहीं हिट: द थर्ड केस 29 मई को रिलीज़ हुई और ये 4.2 मिलियन व्यू के साथ चौथे नंबर पर है. बता दें कि नानी और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर तेलुगु फ़िल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. सूर्या की रेट्रो 2.5 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 10 की लिस्ट में 7वें नंबर पर है. इस तमिल फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं और इसने 30 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी थी. वहीं नॉन इंग्लिश फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर ए विडोज गेम ट्रेंड कर रही है. इसे 1.54 मिलियन व्यूज मिले हैं.
नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 फ़िल्मों में किसे मिले कितने व्यूज
1- ए विडोज गेम- 15.4 मिलियन व्यूज
2- द हर्ट नॉज- 7.6 मिलियन व्यूज
3- सिकंदर- 5.1 मिलियन व्यूज
4- हिट द थर्ड केस- 4.2 मिलियन व्यूज
5- एक्सटेरिटोरियल- 3.9 मिलियन व्यूज
6- फेथ इन द इम्पॉसिबल- 2.7 मिलियन व्यूज
7- रेट्रो- 2.5 मिलियन व्यूज
8- बैड इन्फ्लूएंस- 2.4 मिलियन व्यूज
9 लास्ट बुलेट- 1.6 मिलियन व्यूज
10 ऑफ ट्रैक 2- 1.5 मिलियन व्यूज