Jaat OTT Release Date: सनी देओल की हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ‘जाट’ अब 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. टिपिकल साउथ स्टाइल वाली इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला. वहीं बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘‘जाट’ को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकका है.

‘जाट’ ओटीटी पर कहां हुई रिलीज? सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग से सजी ‘जाट’ ओटीटी पर आज रिलीज हो गई है. इसे दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. बीते दिन सनी देओल ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में ‘जाट’ की ओटीटी रिलीज की तारीख का खुलासा किया था.

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक प्रमोशन वीडियो शेयर किया था जिसमें सनी एक सोफे पर बैठे हुए हाथ में कैलेंडर पकड़े नजर आ रहे हैं. इसके बाद सनी कहते हैं मैंने आज तक किसी की नहीं सुनी. लेकिन अब मुझे सबकी सुननी पड़ रही है. सब पूछ रहे हैं पाजी जाट कब आ रही है नेटफ्लिक्स पर. सब के सब मेरे पीछे पड़े हैं. मैं एक्टर हूं या कैलेंडर, तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख, ओए नेटफ्लिक्स, इसके बाद सनी हंसते हुए कहते हैं कि अब बता ही देते हैं. फिर सनी कहते हैं जाट आ रही है नेटफ्लिक्स पर 5 जून को.

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में भी लिखा है, "सनी देओल के पास आपके लिए एक तारीख है, नोट कर लो, जाट आ रहा है, 5 जून को हिंदी और तेलुगु में, नेटफ्लिक्स पर जाट देखें,"

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और स्टार कास्टबता दें कि 100 करोड़ की लागत में बनी जाट ने वर्ल्डवाइड 110 करोड़ के करीब कमाई की है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनित कुमार सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. हाल ही में सनी देओल ने जाट 2 की भी अनाउंसमेंट की थी.

ये भी पढ़ें:-अपने पिया रॉकी जायसवाल के नाम की मेहंदी हाथों में रचाकर खूब खुश दिखीं हिना खान, तस्वीरों में फ्लॉन्ट करती दिखीं डिजाइन