A Widow's Game: पिछले हफ़्ते नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फ़िल्म ने एक स्पैनिश क्राइम थ्रिलर है जिसका नाम है ए विडोज़ गेम है. ये मर्डर-मिस्ट्री एक सच्ची कहानी पर आधारित है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई, ‘ए विडोज़ गेम’ इस प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे पॉपुलर फ़िल्मों में से एक बन गई है. यह फ़िल्म अपने पति की हत्या में शामिल एक महिला की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो एक सीक्रेट जीती है और हज़ारों झूठों के जाल में सभी को उलझा देती है.
नेटफ्लिक्स पर कितने मिले ए विडोज गेम को व्यूजबता दें कि ए विडोज़ गेम इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है. इसे 15.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये 24 देशो में ट्रेंड कर रही है. इस स्पैनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कार्लोस सेडेस ने किया है. दर्शकों को यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यह फिल्म स्पेन के इतिहास के सबसे चौंकाने वाले सच्चे अपराधों में से एक से इंस्पायर है.
क्या है ए विडोज गेम की कहानी?
- फिल्म में माजे ने विधवा महिला का किरदार निभाया है. माजे और उसका पति आर्टुरो दोनों की सोच मिलती नहीं है तो वो अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा देती है.
- आर्टुरो एक फैमिली मैन है. वहीं, माजे जीवन से और ज्यादा चाहती थी वो हर समय लाइफ में रोमांच चाहती है और आर्टुरो के साथ रहकर वो खुश नहीं है.
- इस वजह से वो कई अफेयर करती है और आखिर में अपने पति को मारने की योजना बनाती है.
- क्या माजे और उसके प्रेमी साल्वे का गुनाह सामने आ पाता है. क्या उन्हें सजा होती है. ये जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर ए विडोज गेम को जरूर देखना चाहिए.
निर्देशक कार्लोस सेडेस (द असुंटा केस) की क्राइम थ्रिलर ए विडोज़ गेम में इवाना बैकेरो, कारमेन माची और ट्रिस्टन उलोआ मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें:-Jaat OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो गई है सनी देओल की 'जाट', जानें कहां देख सकते हैं ये फिल्म