Kho Gaye Hum Kahan Trailer: गहराईयां के बाद अब एक बार फिर अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इस बार वह नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.


'खो गए हम कहां' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर बेहद मजेदार है, जहां तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इन तीन दोस्तों के किरदार में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म 26 दिसंबर को रिलीज होगी. 






बता दें कि फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है. तो वहीं जोया अख्तर और रीमा कागती ने अर्जुन के साथ मिलकर फिल्म को लिखा है. वहीं ट्रेलर को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं. लोगों को 


इस दिन 'द आर्चीज' होगी रिलीज
वहीं 'खो गए हम कहां' से पहले नेटफ्लिक्स पर जोया अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की कहानी कॉमिक्स पर बेस्ड है जो कि 60 के दशक में आधारित है. इस फिल्म से अगत्स्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स की है. वहीं इन दिनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जोरों शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. वहीं फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के पति को हो गया सना रईस खान से प्यार? अभिषेक ने पूछ लिया ये सवाल तो Vicky Jain ने ऐसे किया रिएक्ट