Salaar OTT Release: साउथ सुपरस्टार प्रभास की एक तगड़ा फैन बेस है. उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में एक्टर की फिल्म सालार रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बढ़िया कमाई की थी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो फाइनली खत्म हो गया है. लेकिन इसमें हिंदी फैंस को तगड़ा झटका लगा है.



नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई प्रभास की 'सालार'
दरअसल, मेकर्स ने सालार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्ल्क्सि पर रिलीज कर दिया है. लेकिन ये फिल्म सिर्फ अंग्रेजी में स्ट्रीम की गई है. फिल्म का हिंदी वर्जन अभी भी ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है. इसी वजह से मेकर्स के इस फैसले पर फैंस उन पर भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर हिंदी वर्जन स्ट्रीम ना करने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 





हिंदी वर्जन रिलीज ना करने पर भड़के यूजर्स 
सालार के अंग्रेजी स्ट्रीम होने की जानकारी नेटफ्ल्क्सि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. उसने फिल्म का पोस्टर पोस्ट कर बताया है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. अब इसी पोस्ट पर हिंदी यूजर्स कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हिंदी कब आएगा. एक और यूजर ने कमेंट किया. हिंदी भी देदो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरे भाई हिंदी में रिलीज करने में क्या दिक्कत हो रही है? एक और यूजर ने गुस्से में पूछा- हिंदी भाषा से कोई प्रॉब्लम है क्या, हिंदी में क्यों नहीं रिलीज कर रहे हो.






सालार ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई
सालार की बात करें तो, ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आई थीं. ये फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी एंजॉय किया था. फिल्म का क्रेज भी हर तरफ देखने को मिला था. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म में स्टार्स की एक्टिंग तक सबकुछ ऑडियंस को काफी पसंद आया था. बॉक्स ऑफिस पर भी सालार ने काफी जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 710. 63 करोड़ की शानदार कमाई की थी. 


यह भी पढ़ें: Watch: पापा Mahesh Babu के लिए बेटी Sitara ने लुंगी पहन किया ऐसा डांस, मम्मी नमृता ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो