Top Movies Of Satish Kaushik Movies On OTT: 'मिस्टर इंडिया (Mr. India)' से लेकर 'छतरीवाली (Chhatriwali)' तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में सतीश कौशिक अपने कॉमेडी भरे अंदाज (Comedy Style) का जलवा दिखा चुके हैं. अगर आप भी इस शानदार एक्टर (Actor) के फैन हैं तो फिर पहली ही फुर्सत में उनकी इन जबरदस्त मूवीज (Movies) का ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मजा ले सकते हैं.


'मिस्टर इंडिया (Mr. India)'


जी5 पर मौजूद इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. सतीश कौशिक आज भी फिल्म के रोल 'कैलेंडर' के नाम से जाने जाते हैं. इस मूवी को बच्चे बहुत ही चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.


'राम लखन (Ram Lakhan)'


इस फिल्म में सतीश कौशिक के कॉमेडी भरे अंदाज ने दर्शकों को जी भर के लोट पोट किया था. सतीश कौशिक के तमाम चाहने वाले इस शानदार मूवी का मजा प्राइम वीडियो के साथ यूट्यूब पर भी उठा सकते हैं.


'दुल्हन हम ले जाएंगे (Dulhan Hum Le Jayenge)'


सलमान खान स्टारर इस मूवी में सतीश कौशिक का काम काफी कम था. हालांकि वो जितनी भी देर पर्दे पर रहे, उतनी देर तक उन्होंने दर्शकों को गुदगुदाने में जरा सी भी कमी नहीं रखी. सतीश कौशिक के तमाम फैंस इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'भारत (Bharat)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्राइम वीडियो पर मौजूद सलमान खान स्टारर इस फिल्म में भी सतीश कौशिक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी.


'छतरीवाली (Chhatriwali)'


सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के तमाम फैंस के लिए ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में सतीश कौशिक ने रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ मिलकर बढ़ती आबादी रोकने का काम बहुत ही अच्छी तरह से किया है. ओटीटी (OTT) व्यूअर्स इस फिल्म को जी5 (Zee5) पर एंजाय कर सकते हैं.


Aamir Khan Movies on OTT: ओटीटी पर कहां देख सकते हैं आमिर खान की हिट फिल्में, देखें लिस्ट