क्रिस्टोफर मैक्वेरी की एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' या 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने भारत में भी धमाकेदार परफॉर्म किया है. वहीं जो लोग टॉम क्रूज की इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देखा जा सकता है?
'मिशन: इम्पॉसिबल 8’ को ओटीटी पर कहां देखें? टॉम क्रूज़ स्टारर 'मिशन: इम्पॉसिबल 8’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है. साथ ये भी खुलासा हो गया है कि ये किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' या 'मिशन: इम्पॉसिबल 8’ को अमेज़न प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम जैसे कई प्लेटफॉर्म पर रेंट पर या खरीद कर देखा जा सकता है. यानी अभी ये फ्री में अवेलेबल नहीं है.
‘मिशन: इम्पॉसिबल 8 ’ को ओटीटी पर कब देख सकते हैं? हॉलीवुड की स्पाई एक्शन एडवेंचर फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को इसकी डिजिटल रिलीज़ की तारीख की अनाउंसमेंट की थी. इंग्लिश लैंग्वेज की इस फिल्म का निर्माण टॉम क्रूज़, क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और जेक मायर्स ने स्काईडांस मीडिया, टीसी प्रोडक्शंस और पैरामाउंट पिक्चर्स के बैनर तले किया है. एक्स हैंडल पर मिशन: इम्पॉसिबल के आधिकारिक पेज पर इसकी डिजिटल रिलीज़ की तारीख का खुलासा करते हुए लिखा गया, "दुनिया भर में, आपने इसे देखा. अब 19 अगस्त को डिजिटल पर 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को घर लाएं और आज ही सिनेमाघरों में देखें. "
'मिशन इम्पॉसिबल 8' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ी की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने रिलीज़ के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. इसने पहले दिन 16.5 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इसका टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4825 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म की IMDb रेटिंग 7.4 है.
Mission Impossible: Final Reckoning की OTT रिलीज से जुड़े FAQs
Q1. मिशन इंपॉसिबल: फाइनल रेकनिंग कब ओटीटी पर रिलीज होगी?
जवाब: फिल्म 19 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
Q2. टॉम क्रूज़ की ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी?
जवाब: Mission Impossible: Final Reckoning अमेज़न प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम पर स्ट्रीम होगीय
Q3. क्या ये फिल्म ओटीटी पर फ्री में देखी जा सकती है?
जवाब: नहीं अभी ये सब्सक्राइबर्स के लिए अवेलेबल नहीं है इसे फिलहाल रेंट पर या खरीदकर देखा जा सकेगा.
Q4. क्या फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होगी?
जवाब: हां, उम्मीद है कि फिल्म हिंदी डब के साथ-साथ अंग्रेज़ी में भी उपलब्ध होगी.
Q5. क्या ये Mission Impossible सीरीज़ की आखिरी फिल्म है?
जवाब: यह फिल्म Dead Reckoning Part One की सीक्वल है पूरी कहानी Final Reckoning में पूरी होगी, जो इस फ्रेंचाइज़ी का आखिरी चैप्टर माना जा रहा है.
Q6.क्या Mission Impossible: Final Reckoning थिएटर में रिलीज हो चुकी है?
जवाब: जी हां, यह फिल्म पहले थिएटर में रिलीज हो चुकी है और अब इसका ओटीटी प्रीमियर होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के अहान पांडे कैसे बन गए नेशनल क्रश और रातों-रात स्टार? एक नहीं कई हैं वजहें