अगर आप भी ओटीटी की फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट पर जोड़ते रहते हैं लेकिन बाद में देखना भूल जाते हैं तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि जल्द ही ओटीटी नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से इन शानदार फिल्मों को हटाने जा रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म से लेकर हॉलीवुड की शानदार फिल्में भी शामिल हैं.
अगर आपने नेटफ्लिक्स ले रखा है और इन फिल्मों को नहीं देखा तो अभी देख डालिए, क्योंकि जल्द ही इन्हें प्लेटफॉर्म से हटाया जाने वाला है.
Red Eye (2005)
आप अगर थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको फिल्म रेड आई को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए. साल 2005 में आई इस फिल्म को वेस क्रेवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की स्टोरी एक फ्लाइट की ट्रैवल के दौरान हुई एक्सिडेंट की है. इस फिल्म में आपको थ्रिल, हॉरर, एक्शन और ड्रामा का पूरा डोज मिलेगा.
Eternal Sunshine of the Spotless Mind (2004)
रोमांस और इमोशन से भरी यह फिल्म आपको झकझोर कर रख देगी. इस फिल्म में आपको एक अलग तरह की लवस्टोरी देखने को मिलती है. इस फिल्म को मिशेल गोंड्री ने डायरेक्ट किया है और चार्ली कॉफमैन ने लिखी है. इस फिल्म में जिम कैरी और केट विंसलेट की केमिस्ट्री आपके दिल को जितने की ताकत रखती है.
Gangs of Wasseypur
बॉलीवुड की धमाकेदार और कल्ट स्टोरी पर बेस्ड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर एक धमाकेदार फिल्म है. अनुराग कश्यप की डायरेक्टेड यह फिल्म गैंगवॉर पर आधारित है. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्डा, हुमा कुरैशी जैसे कई कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है.
American Beauty (1999)
साल 1999 में रिलीज हुई यह फिल्म एक मिडल क्लास के लाइफ को दिखाती है. इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा की भरमार है, जिसे सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में केविन स्पेसी, मेना सुवारी, थोरा बिर्च जैसे कमाल के एक्टर्स हैं.