The Best Web Series Of Vikrant Massey: 'दिल धड़कने दो (Dil Dhadakne Do)' और 'लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का (Lipstick Under My Burkha)' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय (Acting) के रंग दिखाने वाले विक्रांत मैसी आए दिन ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर की अपनी एक अलग ही फैनफॉलोइंग है. विक्रांत मैसी ने अपनी गजब की एक्टिंग का जलवा न सिर्फ टीवी और फिल्मों में दिखाया बल्कि वो 'मिर्जापुर (Mirzapur)' से लेकर 'क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)' तक कई बेहतरीन वेबसीरीज (Web Series) में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग का भौकाल दिखा चुके हैं.


'मिर्जापुर (Mirzapur)'


कई शानदार फिल्मों में काम करने के बाद विक्रांत मैसी ने जब ओटीटी की ब्लॉकबस्टर सीरीज मिर्जापुर में 'बब्लू पंडित' का रोल कर दर्शकों के दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाने में सफल हुए. इस सीरीज में एक्टर के काम को काफी पसंद किया गया. 'बब्लू पंडित' के रूप में विक्रांत मैसी का एक अलग ही भौकाल नजर आया. उनके फैंस इस शानदार सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)'


इस बेहतरीन सीरीज के सीजन वन और टू में में विक्रांत मैसी ने वीर का शानदार रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया. सीरीज में एक बेहतरीन हस्बेंड के रोल को उनके फैंस ने खूब पसंद किया और इस शानदार रोल के लिए एक्टर ने अपने काम से काफी वाहवाही भी लूटी. इस सीरीज को देखने की चाह रखने वाले उनके फैंस इस सीरीज को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.


'क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)'


इन दो सीरीज के बाद विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) साल 2019 में 'क्रिमिनल जस्टिस' में वो 'आदित्य शर्मा' के किरदार में नजर आए. उनके फैंस ने उनके इस रोल को भी बहुत सराहा. इस सीरीज (Series) का मजा डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर लिया जा सकता है.


अगर आप भी हैं शाहिद कपूर के फैन, तो 'फर्जी' से पहले ओटीटी पर मौजूद एक्टर की इन फिल्मों का लें मजा