Mirzapur Season 3 Release Date: 'मिर्जापुर 3' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. लोग सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'मिर्जापुर 3' के इसी साल ओटीटी पर स्ट्रीम होने की खबर है लेकिन मेकर्स ने अब तक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन मेकर्स ने 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट को लेकर कुछ हिंट दिए हैं जिसकी वजह से फैंस को गुस्सा आ गया है.

हाल ही में 'मिर्जापुर 3' के मेकर्स ने एक पोस्ट डाला है जिसमें एक चश्मे की फोटो लगी है और लिखा है- 'छ से छटपटा काहे रहे हो.' इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'सभी MS3W के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन कोई ये नहीं पूछ रहा है कि मुन्ना भईया कैसे हैं.'

मेकर्स ने शुरू की हिंदी वर्णमाला की एक सीरीजबता दें कि 'मिर्जापुर 3' के मेकर्स ने हिंदी वर्णमाला की एक सीरीज शुरू की है. उन्होंने अक्षर 'क' से इसकी शुरुआत की थी जो अब 'छ' तक पहुंचा है. जो इस तरह से है-से कब आ रहा है मिर्जापुर सीजन 3? से खुशी का माहौल है से गद्दी का असली हकदार कौन से घर घर में होगा भौकालड़ से ऐसा इमिजिएट नहीं सोचते हैं से चुप मत रहिए अपडेट्स जारी हैं आप #MS3W कमेंट कीजिए से छटपटा काहे रहे हो

सस्पेंस देखकर झुंझलाए फैंस'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट को लेकर इस तरह का सस्पेंस देखकर फैंस झुंझला गए हैं. वे कमेंट करके अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'देखना ज्ञ तक ले जाएंगे.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'लगता है ये लोग म आएगा तभी रुकेंगे.' एक और फैन ने लिखा- 'ऐसे तो ज्ञ आते आते साल बीत जाएगा और मिर्जापुर अगले साल रिलीज होगी.'

रिलीज डेट का अंदाजा लगा रहे फैंसइसके अलावा लोग 'मिर्जापुर 3' सीरीज की रिलीज डेज का भी अंदाजा लगा रहे हैं. कोई इसकी तारीख 22 जून तो कोई जुलाई बता रहा है. हालांकि मेकर्स का क्या इरादा है इसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Health Update: शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, मैनेजर Pooja Dadlani ने बताया कैसी है हालत