March OTT Release: ओटीटी मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गया है. घर पर ही आप एक से एक फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. इस महीने यानी मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर कई फिल्में और धमाकेदार सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आइये हम आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.


वरिसु 
विजय थलापति की फिल्म वरिसु की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी हिंदी में आज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. विजय की वरिसु एक ड्रामा-एक्शन फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की है. इसमें विजय थलापति के साथ रश्मिका मंदाना ने काम किया है.


द टेस्ट सीजन 2 
स्पोर्ट्स वेब सीरीज द टेस्ट का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ये मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी. इसके पिछले सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था.


डोम सीजन 2
डोम वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज होने के लिए तैयार है. नए सीजन में भी Gabriel Leone और Flávio Tolezani अपने कैरेक्टर में नजर आएंगे. ये एक-क्राइम ड्राम सीरीज है, जो लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. 


स्वार्म सीजन 1
डोनाल्ड ग्लोवर अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज स्वार्म के साथ क्राइम-ड्रामा की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसकी कहानी एक महिला के ईर्द गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी अचानक बदल जाती है. 


क्लास ऑफ 07
क्लास ऑफ 07 एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें हाई स्कूल के बाद सभी लड़कियों का री-यूनियन होता है. ये सीरीज भी मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है.


टॉप गन: मैवरिक
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की एक्शन ड्राम टॉप गम मैवरिंक भी मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इसमें एक बार फिर टॉप Pete Mitchell उर्फ Maverick के रोल में नजर आए हैं. 


द पावर सीजन 1
द पावर वेब सीरीज की कहानी कुछ टीनएज लड़कियों पर आधारित है, जिनमें रहस्यमयी तरीके से कुछ खास तरह की शक्तियां आ जाती है. इस सीरीज में  Toni Collette, John Leguizamo, Toheeb Jimoh और Halle Bush जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Billi Billi Song: 'किसी का भाई किसी की जान' का 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग रिलीज, पार्टियों में धूम मचाएगा सलमान खान का ये गाना