Crime Shows on OTT: अच्छे क्राइम शो अपनी शानदार स्टोरी लाइन की वजह से ऑडियंस को स्क्रीन से हिलने नहीं देते हैं. सस्पेंस और ट्विस्ट एंड टर्न एलिमेंट्स वाले क्राइम शो दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.अगर आप भी क्राइम शोज देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी के तमाम प्लटेफॉर्म पर ऐसी सीरीज की भरमार है. चलिए यहां जानते हैं किस प्लेटफॉर्म पर कौन सा क्राइम शो अवेलेबल है.


दिल्ली क्राइम सीजन 2
शेफाली शाह, रसिका दुगल और राजेश तैलंग स्टारर सीरीज ने दुनिया भर में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जहां पहले सीज़न में ‘निर्भया रेप केस’ से इंस्पायर जघन्य अपराध की कहानी दिखाई गई थी तो वहीं सीजन 2 में एक और थ्रिलिंग क्राइम स्टोरी को दिखाया गया. जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. बता दें की सीजन 2 में 2013 के कच्छा-बनियान गिरोह की रियल लाइफ घटना बयां की गई थी जो बुजुर्गों को निशाना बनाते थे और उन्हें बेरहमी से मार डालते थे. ये शानदार सीरीज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.



रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस
सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस’ से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ओटीटी डेब्यू किया था. ये सीरीज भी काफी पसंद की गई थी. ये शो ब्रिटिश सीरीज़ लूथर की रीमेक है और इस साल 2022 में रिलीज़ हुए सबसे अच्छे क्राइम शो में से एक है. मुंबई पुलिस की स्पेशल क्राइम यूनिट पर आधारित यह शो डीसीपी रुद्रवीर सिंह के इर्द-गिर्द घूमता है, जिन्हें जटिल मामलों को सुलझाने के लिए जाना जाता है. साइकलॉजिकल थ्रिलर को मिस ना करें. इसे आप डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.



इन्वेंटिंग अन्ना
ओटीटी पर अवेलेबल बेस्ट क्राइम शो में से एक इन्वेंटिंग अन्ना आपकी स्क्रीन से बांधे रखती है. अन्ना डेल्वे एक अमीर जर्मन उत्तराधिकारी के रूप में नजर आती हैं और वह न्यूयॉर्क के एलिट से पैसे चोरी कर लेती हैं. एक जर्नलिस्ट उसकी जांच शुरू करता है और ढेर सारे सबूत इकट्ठा करता है. लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि क्या अन्ना अमेरिका की अब तक की सबसे बड़ी ठग महिला है या वह केवल अमेरिकी सपने को जीने की कोशिश कर रही है. ये क्राइम शो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.



कैंडी
1980 के टेक्सास में सेट कैंडी एक रियल लाइफ की घटना पर बेस्ड है और हत्यारे कैंडी मोंटगोमरी और उसके शिकार, बेट्टी गोर की भयानक कहानी को हाईलाइट करती है. सीरीज में जेसिका बील, टिमोथी सिमंस और मेलानी लिंस्की ने शानदार अदाकारी की है. ये शो डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.



बॉश: लिगेसी - अमेज़न प्राइम वीडियो
सीरीज बॉश: लिगेसी भी काफी पॉपुलर है. इस शो में टाइटस वेलिवर को एलएपीडी जासूस हैरी बॉश के रूप में दिखाया गया है.  शो में मिमी रोजर्स और मैडिसन लिंट्ज़ को भी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाया गया है. बॉश एक नया सफर शुरू करते हैं और अब हनी चैंडलर के साथ काम करेंगे, जो कभी उनका दुश्मन था. ये सीरीज अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.



क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच
क्रिमिनल जस्टिस ने एक बार फिर अपनी कहानी के साथ शो को चुरा लिया है. लेटेस्ट सीज़न जुवेनाइल जस्टिस और जेल सिस्टम पर फोकस है. जब एक प्रमोशनल इवेंट के बाद बाल कलाकार ज़ारा आहूजा की हत्या कर दी जाती है, तो सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल की ओर इशारा करते हैं. हालांकि, उसकी मां उसे बेकसूर मानती है और केस को लेकर माधव मिश्रा के पास पहुंचती है. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता है, मिश्रा यह सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या मुकुल वास्तव में निर्दोष है और सच्चाई जानने के लिए मामले के लापता एलिमेंट को खोजने की कोशिश करता है. ये शानदार क्राइम शो डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.



ये भी पढ़ें: -Zeenat Aman ने शेयर की ‘आशिक हूं बहारों का’ सेट से थ्रो बैक तस्वीर, एक्ट्रेस का ये लुक देख फैंस ने लुटाया प्यार