Elvish Yadav First Video From Jail: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. आज, 17 मार्च को एल्विश यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है. सांपों का जहर सप्लाई मामले में पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यूट्यूबर को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद अदालत में एल्विश को 14 दिनों की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.


गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके गाड़ी में बैठाती नजर आ रही थी. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें जेल से एल्विश की पहली झलक देखने को मिली है. वीडियो में एल्विश यादव को पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बेफिक्री से मुस्कुराते देखा जा सकता है. इसके बाद पुलिसकर्मी एल्विश को जेल के अंदर दाखिल कराते नजर आते हैं.






लुक्सर जेल में रहेंगे एल्विश यादव
बता दें कि रिमांड के दौरान एल्विश यादव को नोएडा के लुक्सर जेल में रहना होगा. एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने आईपीसी, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर एल्विश एनडीपीएस एक्ट के के तहत दोषी पाए जाते हैं तो उनकी मुश्किल और बढ़ जाएगी. क्योंकि इस एक्ट के तहत यूट्यूबर को 10 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.


एल्विश यादव पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप
एल्विश यादव पर आरोप है कि वे रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करते थे. पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें 7 लोगों के नाम का खुलासा हुआ था. इसमें एक नाम बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का भी था. पहले एल्विश ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया था. हालांकि नोएडा पुलिस के मुताबिक उन्हें एल्विश के खिलाफ सबूत मिले हैं. मामले की जांच जारी है और फिलहाल 14 दिनों के लिए यूट्यूबर हिरासत में रहेंगे.


ये भी पढ़ें: 14 दिन की हिरासत में भेजे गए एल्विश यादव, सांपों के जहर सप्लाई मामले में हुई कार्रवाई