रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शुरू होते ही छा गया है. शो के कंटेस्टेंट चर्चा में बने हैं. सबसे ज्यादा खबरें पवन सिंह को लेकर आ रही हैं. पवन सिंह के वीडियोज वायरल हैं. शो में पवन सिंह का सादा सिंपल अंदाज पसंद किया जा रहा है. शो में उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट से बहुत डर लगता है.

Continues below advertisement

फ्लाइट के डर की वजह से पवन सिंह का हुआ इतना नुकसान

पवन सिंह ने शो में बताया कि उन्हें फ्लाइट से बहुत डर लगता है. पवन सिंह ने कहा, 'कम से कम 5 करोड़ की टिकट मैंने फ्लाइट की कैंसिल कर दी होगी. जैसे मान लीजिए धूप है और बहुत अर्जेंट काम है. अगर सामने मैनेज हो जाएगा. और घर पर हूं तो धूप है. लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अगर जहां बादल गरजा या बारिश होने लगी. तो मेरी गाड़ी घूम जाती है. मैं फिर कैंसिल कर देता हूं. मैं एयरपोर्ट पर बैठकर, फ्लाइट सामने दिख रही होती है, कम से कम 500 बार छोड़ा हूं.'

Continues below advertisement

पवन सिंह की कायल हुईं आकृति

शो में पवन सिंह का आकृति नेगी के साथ बॉन्ड छाया हुआ है. पवन सिंह शो में रूलर हैं और आकृति बेसमेंट में वर्कर हैं. दोनों के बीच की बातचीत और बॉन्डिंग चर्चा में हैं. 

पवन सिंह ने आकृति को कहा था कि वो उन्हें हीरोइन बनाएंगे. ये सुनने के बाद आकृति बहुत खुश हो गई थीं. एक टास्क में आकृति पवन सिंह को आई लव यू भी बोलती हैं. इसके बाद पवन सिंह कहते हैं- अरे बाबू. थैंक्यू सो मच. आई लव यू सो मच.

बता दें कि पवन सिंह अपने गानों की वजह से छाए रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. फिल्म स्त्री 2 में उनका गाना खेतों में आई नहीं खूब वायरल हुआ था. पवन सिंह की आवाज का जादू और श्रद्धा कपूर के ठुमकों ने कमाल कर दिया था.