Lock Up Season 2 : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रख लिया और अब वो इस साल लोकसभा इलेक्शन भी लड़ने जा रही हैं. कंगना को बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है. एक तरफ कंगना ने राजनीति में कदम रख लिया है तो वहीं एक्ट्रेस का शो लॉक अप सीजन 2 भी जल्द ही आने की खबरें है. लेकिन क्या इस बार कंगना इस शो को होस्ट नहीं करेंगी?


एकता कपूर ला रहीं लॉकअप सीजन 2
एकता कपूर के शो लॉकअप सीजन 1 को कंगना रनौत ने होस्ट किया था. शो को दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया था. वहीं शो के दूसरे सीजन के बनने की भी तैयारी शुरू हो गई थी. बीते दिन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में शामिल हुईं एकता कपूर ने शो को लेकर बात की है. 


सीजन 2 को होस्ट करेंगी कंगना रनौत?
एकता कपूर से पैपराजी ने कंगना की राजनीति में आने को लेकर सवाल किया था. लेकिन एकता ने इस सवाल का गोल मोल जवाब देते हुए बस इतना कहा कि- मैं उम्मीद करती हूं को वो मेरे लॉकअप के नेक्स्ट सीजन को होस्ट करे. इसके बाद एकता हंसते हुए वहां से चली जाती हैं.  





पहले सीजन के विनर बने थे मुनव्वर फारूकी
बता दें कि लॉकअप सीजन 1 साल 22 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ था. सीजन में कई विवादित सेलेब्स को लाया गया था, जिसमें मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा भी थे. शो को कंगना रनौत ने अपने अंदाज में होस्ट किया था. इस सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी बने थे वहीं अंजलि शो की रनरअप रही थीं. मुनव्वर को विनर के तौर पर एक चमचमाती ट्रॉफी, 20 लाख कैश प्राइज और एक ट्रिप मिली थी. 

शो में हुई थी मुनव्वर और अंजलि की दोस्ती
शो को काफी पसंद किया था. शो में करण कुंद्रा ने जेलर की भूमिका निभाई थी. इस शो में मुनव्वर और अंजलि की दोस्ती काफी गहरी हुई थी. खबरें आने लगी थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे हैं. हालांकि शो के बाद दोनों ने एक दूसरे कोई भी कॉन्टैक्ट नहीं रखा. अब एकता के इस स्टेटमेंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म मेकर जल्द ही सीजन 2 की अनाउंसमेंट करने वाली है.



यह भी पढ़ें : YRKKH : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी इस स्टार की री- एंट्री ! शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट