Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रविवार को एक शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक पोयम गाई, जिसके वीडियो वायरल होने के बाद उस जगह पर तोड़फोड़ की गई जहां ये शो हुआ था. मामले में कुणाल के खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं.

इस बीच खबर आई है कि कुणाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. कुणाल ने एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करने से पहले भी कई लोगों पर व्यंग्य किया था जिसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है.

कुणाल कामरा मामले में पुलिस बढ़ाया जांच का दायरामुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी अगर जांच में सामने आता है कुणाल ने किसी नेता अभिनेता या खिलाड़ी के ऊपर व्यंग्य किया होगा तो उसकी जांच करके उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कुणाल अब तक नहीं हैं पुलिस के संपर्क में- मुंबई पुलिसमुंबई पुलिस ने इस बात को साफ किया कुणाल के वकील ने संपर्क किया है लेकिन कुणाल अब तक मुंबई पुलिस के संपर्क में नहीं है. ऐसे में जांच में अगर यह बात सामने आती है कि इसके पहले भी कुणाल कामरा ने अपने व्यंग्य के जरिए कोई गुनाह किया होगा उसके खिलाफ और भी मामला दर्ज हो सकता है.

क्या है पूरा मामला

कुणाल कामरा ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में एक शो के दौरान बिना नाम लिए महराष्ट्र की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक पोयम गाई थी, जिसमें 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद गुस्साए शिंदे समर्थकों ने वहां तोड़फोड़ की जहां ये शो हुआ था.

इसके बाद कुणाल कामरा ने भी एक लंबा पोस्ट करके तोड़फोड़ करने वाली भीड़ और नेताओं के नाम पर तंज करते हुए अपना गुस्सा निकाला था. उन्होंने इस पोस्ट में फ्रीडम ऑफ स्पीच पर बात करते हुए कहा था कि वो माफी नहीं मांगेंगे.

और पढ़ें: वीडियो पर टी-सीरीज ने किया कॉपीराइट क्लेम, तो फूटा कुणाल कामरा का गुस्सा