धनुष स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे क्रिटिक्स और दर्शको से पॉजिटिव रिव्यू मिला था हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई नहीं कर पाई. वहीं अब ये थिएट्रिकल रिलीज का एक महीना पूरा होने से पहले ही ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है. चलिए जानते है ‘कुबेर’ को ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?

‘कुबेर’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसे प्राइम मेंबर्स 18 जुलाई से तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम कर सकते हैं. वहीं इसे हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में डब वर्जन में देखा जा सकता है.

 

प्राइम वीडियो ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट की. साथ ही कैप्शन में लिखा है, “एक सिंपल आदमी लेकिन उसकी जर्नी आसान नहीं है. कुबेर प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से.”

 

‘कुबेर’ स्टार कास्ट एंड क्रूशेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित, कुबेर में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही जिम सर्भ ने भी फिल्म अहम रोल प्ले किया है. चैतन्य पिंगली ने शेखर कम्मुला के साथ मिलकर फिल्म का स्क्रीप्ले लिखा है. इसके निर्माता सुनील नारंग, पुष्कर राम मोहन राव और अजय कैकला हैं.

‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शनकुबेर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 87.56 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जबकि दुनियाभरम  इस फिल्म ने 133 करोड़ के करीब का कारोबार किया है. 120 करोड़ की लागत में बनी कुबेर 90 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. इसलिए, यह रेयान को पछाड़कर धनुष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से चूक गई है. बता दें कि रेयान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 94.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: -Superman X Review: जेम्स गन की 'सुपरमैन' लोगों को कैसी लगी? यहां पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू