कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में डरा देने वाला हमला हुआ हैं. हालांकि, हमले के टाइम वहां किसी को भी चोट नहीं पहुंची है. लेकिन इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर लग रहा है कि ये किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा है.

इसके बाद इस घटना के बाद का एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है जिसमें इस हमले के बाद फायरिंग की वजह से बिल्डिंग को हुआ नुकसान दिख रहा है.

क्या दिख रहा है हमले के वीडियो में

कपिल शर्मा के कैफे में हमले के वीडियो में दिख रहा है कि फायरिंग करने वाला शख्स एक कार में बैठा हुआ है. वायरल वीडियो में एक के बाद एक 10 राउंड फायर करता हुआ शख्स शुरुआत में दो गोलियां चलाता है, उसके कुछ सेकेंड बाद 8 और गोलियां ताबड़तोड़ चलाता हुआ दिख रहा है.

इस वीडियो को देखकर साफ समझ आ रहा है कि इसे कार के अंदर से ही बनाया गया है. ये वीडियो रात का है और वहां चारों तरफ कोई भी नहीं दिख रहा है.

कैप्स कैफे में हमले का बाद का वीडियो भी आया सामने

कपिल शर्मा के कैफे में हमले के बाद का एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में कैफे की खिड़कियों और दीवार पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. 

किसने कराया है कपिल शर्मा के कैफे पर हमला

इस हमले की जिम्मेदारी एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हरजीत सिंह ने कपिल शर्मा के किसी बयान से नाराज होकर ये हमला करवाया है. बता दें कि हाल में ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के होस्ट कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने कनाडा में अपने कैफे की ओपनिंग की थी.