फाइनली शुक्रवार आ गया है और ओटीटी लवर्स का इंतजार भी खत्म हो गया. दरअसल हर हफ्ते की तरह इस फ्राइडे को भी ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कंटेट की फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं. यानी आपकी वीकेंड वॉचलिस्ट में नई फ़िल्मों और सीरीज़ की भरमार है. वैसे भी मानसून का मौसम आ गया है, तो घर के अंदर रहकर, ढेर सारी फ़िल्में देखने और जी भरकर नाश्ता करने का यह एक बेहतरीन बहाना है. चलिए जानते है 11 जुलाई, 2025 को ओटीटी पर कौन सी नई फिल्में और सीरीज कहां रिलीज हुई हैं.

आप जैसा कोई आर माधवन और फ़ातिमा सना शेख स्टार, 'आप जैसा कोई' एक दिल को छू लेने वाली रोमांटिक फ़िल्म है, जो जमशेदपुर के एक मिडिल एज के संस्कृत प्रोफ़ेसर श्रीरेणु त्रिपाठी की कहानी पर बेस्ड है, जिनकी ज़िंदगी में उस वक्त बड़ा मोड़ आता है जब उन्हें एक फ़्रांसीसी टीचर मधु बोस से प्यार हो जाता है. जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता जाता है, उन्हें सामाजिक दबाव और अपने परिवारों के विरोध का सामना करना पड़ता है. यह फ़िल्म 11 जुलाई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

मेडियाज़ डेस्टिनेशन वेडिंग ‘मेडियाज़ डेस्टिनेशन वेडिंग’ मेडिया सिनेमैटिक यूनिवर्स की तेरहवीं फ़िल्म है. इस बार, सिमंस फैमिली अपनी पोती की शादी के लिए बहामास जा रहा है. कहानी में उस वक्त बड़ा ट्विस्ट आता हैं जब कई दुर्घटनाओं के बाद टिफ़नी अपने मंगेतर ज़ेवियर से पूछताछ शुरू कर देती है. टायलर पेरी, कैसी डेविस पैटन और डेविड मान स्टारर, ये फ़िल्म 11 जुलाई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.

फाउंडेशन सीज़न 3 'फाउंडेशन' सीज़न 3 में एक नए दुश्मन, द म्यूल, की एंट्री हुई है, जो माइंड को कंट्रोल कर और मिलिट्री पावर के जरिये गैलेक्सी पर राज करना चाहता है. इस खतरे का सामना करने के लिए, फाउंडेशन और क्लियोनिक राजवंश को साथ में आना पड़ता है, जबकि हरि सेल्डन, गाल डोर्निक और क्लियोन जैसे किरदार भी दिलचस्प हैं, इस सीरीज़ की IMDb रेटिंग 7.6 है और यह 11 जुलाई, 2025 से Apple TV+ पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल है.

नारिवेट्टा 'नारिवेट्टा' एक मलयालम भाषा की राजनीतिक ड्रामा फिल्म है. इसमें भूमि अधिकारों और सामाजिक न्याय को लेकर पुलिस बल और आदिवासी समुदायों के बीच टेंशन दिखाई गई है.. यह फिल्म वर्गीस पीटर (टोविनो थॉमस स्टारर) की कहानी है, जो एक पुलिस कांस्टेबल है और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा और अन्याय का गवाह बनता है, जैसे ही वह आवाज़ उठाने का फैसला करता है, वह एक व्हिसलब्लोअर बन जाता है और भ्रष्ट व्यवस्था को चुनौती देता है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7 है. ये 11 जुलाई से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है.

जॉज़ @ 50: द डेफिनिटिव इनसाइड स्टोरी ओटीटी रिलीज़ डेटइस डॉक्यूमेंट्री में "जॉज़" की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जाता है. इसमें स्पीलबर्ग, जाने-माने निर्देशकों और शार्क वैज्ञानिकों के इंटरव्यू के साथ ही पर्दे के पीछे की कहानियां और पहले कभी न देखे गए फुटेज शामिल हैं. ये डॉक्यूमेंट्री 11 जुलाई, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें:-'हमला दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे', कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले के बाद दिया पहली बार रिएक्शन