Hrithik Roshan OTT Films: सुपरस्टार ऋतिक रोशन का नाम इंडिस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. 10 जनवरी वो तारीख है, जब ऋतिक रोशन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में ऋतिक रोशन के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं. 


वॉर (WAR)


ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' साल 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रहीं. एक्टर टाइगर श्रॉफ के संग ऋतिक रोशन की 'वॉर' ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में भला ऋतिक के जन्मदिन पर कैसे इस फिल्म को न देखा जाए. अगर आप ऋतिक रोशन की वॉर को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं. 



सुपर 30 (Super 30)


पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' ऋतिक रोशन के करियर की सबसे शानदार फिल्म में से एक है. इस फिल्म में जिस तरीके से ऋतिक ने खुद को किरदार में ढाला है, वो बहुत ही काबिल ए तारीफ है. ऐसे में फिल्म सुपर 30 को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 



कृष 3 (Krrish 3)


बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन सुपरहीरो सीरीज 'कृष 3' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आपको ऋतिक रोशन की ये सुपरहिट फिल्म देखने को मिल जाएगी. 



बैंग बैंग (Bang Bang)


ऋतिक रोशन की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बैंग बैंग' भी अपने आप बेहद खास फिल्म है. इस फिल्म में ऋतिक अपने कमाल के एक्शन के जरिए फैंस को एंटरटेन करते नजर आते हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद हैं.



अग्निपथ (Agneepath)


फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' ऋतिक रोशन के करियर की सबसे धांसू फिल्मों में से एक मानी जाती है. एक्टर संजय दत्त, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और ऋतिक की तिकड़ी ने इस फिल्म में जबरदस्त काम किया है. ऋतिक रोशन की इस सुपरहिट फिल्म का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.



यह भी पढ़ें- Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान पर फिर भड़कीं एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान, बोलीं- 'गुनाह कुबूल कर मुझसे माफी मांगो'