Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. वहीं शो के पहला एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा, जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट नजर आए थे. वहीं अब शो के अगले एपिसोड का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. 


करण जौहर ने अपने अगले गेस्ट को लेकर दिया हिंट
वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए शो के होस्ट ने हिंट दिया है. दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम के लाइव सेशन के दौरान करण जौहर ने फैंस को अपने अगले गेस्ट के बारे में हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि उनके शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के भाई-बहनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के कयास लगाया जा रहे हैं. किसी यूजर ने सारा और इब्राहिम का नाम लिया तो किसी ने राखी मुखर्जी और काजोल का भी लिया.



सनी देओल और बॉबी देओल शो के अगले गेस्ट होंगे
टाइम्स नॉउ के मुताबिक, 'कॉफी विद करण' के करीबी सूत्र ने बताया कि शो के अगले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल शिरकत करने वाले हैं. इस चैट शो में दोनों भाई अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं दोनों भाईयों के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के सितारें इस वक्त बुलंदियों पर हैं.


एक्टर्स की आने वाली फिल्में
एक तरफ जहां सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. तो वहीं उनके छोटे भाई बॉलीवुड देओल अपनी मचअवेटेड फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में बॉबी बेहद दमदार रोल में दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें: Hero No.1: अपने रुमर्ड Ex बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करती दिखेंगी Disha Patani, एक्ट्रेस ने Sara Ali Khan को किया रिप्लेस