Hero No. 1: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों स्टार्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. अपने रुमर्ड ब्रेकअप की खबरों के बाद पहली बार दोनों साम में काम करते हुए नजर आएंगे. फैंस भी इस कपल को साथ में देखने के लिए तरह गए थे.

ऐसे में ये खबर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

अपने Ex बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करती दिखेंगी दिशा पटानीखबरें है कि दोनों फिल्म 'हीरो नं. 1' में एक दूसरे संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. इस बात की जानकारी फिल्ममेकर जगत शक्ति ने दी है. उन्होंने ई टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत जल्द एक फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसमें टाइगर और दिशा एक साथ नजर आने वाले हैं.

दिशा ने सारा अली खान को किया रिप्लेसउन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि दिशा फिल्म की पहली पसंद नहीं थी. दिशा पटानी से पहले सारा अली खान को टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया गया था.' इसकी वजह बताते हुए फिल्ममेकर कहते हैं कि डेट्स की वजह से सारा को रिप्लेस करना पड़ा.

ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना रोशन भी आएंगी नजरबता दें कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ की दो हीरोइनों के साथ रोमांस करेंगे. वहीं टाइगर की दूसरी हीरोइन ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना रोशन होंगी. फिल्म के लिए दिशा और पशमीना फाइनल हो चुकी हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी के महीने में शुरू होगी. वहीं ये फिल्म गोविंद की फिल्म हीरो नं.1 का रीमेक नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 13 Written Live Updates: 'वीकेंड का वार' में खान ब्रदर्स ने मचाया धमाल, ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ के आने से बदला घर का माहौल