Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण के हालिय एपीसोड में करण जौहर ने अपने दोनों मेहमानों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर से कई सवाल पूछे. ये सवाल उनकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ से जुड़े हुए थे.


करण ने जब जाह्नवी से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे बताने के लिए एक गाने का छोटी सी लाइन गाकर सुना दी. उन्होंने करण से पूछा कि क्या आपने वो गाना सुना है 'नादान परिंदे घर आजा'. इसके बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड और इस गाने के बीच का कनेक्शन भी रिवील किया.






क्यों गाया जाह्नवी ने नादान परिंदे घर आजा


करण जौहर ने जाह्नवी की लव लाइफ के बारे में इंट्रेस्टिंग बातें बताईं. उन्होंने जाह्नवी से पूछा कि आपने सबसे पहले शिखर पहाड़िया को डेट किया, उसके बाद आपने किसी और को डेट किया. लेकिन अब आप फिर से शिखर को डेट कर रही हैं. ये सच है या झूठ? इस पर जाह्नवी ने बताया कि ये बात सच है कि वो किसी और को डेट करने लगीं थीं. लेकिन वो अब फिर से शिखर को डेट कर रही हैं.


उन्होंने बताया कि वो जब किसी और को डेट कर रही थीं, तो शिखर उनके लिए 'नादान परिंदे घर आजा' गाया करते थे. उन्होंने शिखर की तारीफ में आगे कहा कि वो एक दोस्त की तरह मेरे और मेरी फैमिली के साथ शुरुआत से रहे हैं. वो एक मजबूत सपोर्ट हैं. जाह्नवी ने ये भी बताया कि शिखर को कभी मुझसे कुछ नहीं चाहिए था वो बस मेरे साथ थे. उन्होंने मेरे ऊपर कभी कोई दबाव नहीं डाला. इसके बाद, जब करण उनकी टांग खींचने की कोशिश करते हैं तो वो मजाकिया लहजे में कहती हैं कि 'शिखर और मैं सिर्फ गुड फ्रैंड्स' हैं.


और पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: सनी देओल के बारे में ये क्या कह गईं जाह्नवी कपूर? सनी देओल को करना चाहती हूं....