Koffee With Karan Season 8: इस बार कॉफी विद करण के 11वें एपीसोड में करण जौहर ने खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर से दिल खोलकर बातें कीं. उन्होंने बताया कि वो उन दोनों की मां श्रीदेवी के कितने बड़े फैन थे.


हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, मवाली और मकसद जैसी श्रीदेवी की फिल्मों को याद करते हुए करण जौहर ने बताया कि जब श्रीदेवी 1993 में उनके डैडी की फिल्म 'गुमराह' कर रही थीं. तब वो पहली बार उनक मां से मिले और वो बहुत ही नर्वस थे. करण जौहर ने बताया कि उन्हें इतनी हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि वो श्रीदेवी से बात भी कर सकें.






श्रीदेवी को बताया 'स्विच ऑन-स्विच ऑफ एक्ट्रेस'


इस बीच करण जौहर ने यादें ताजा करते हुए बताया कि श्रीदेवी 'स्विच ऑन-स्विच ऑफ एक्ट्रेस' थीं. वो सेट पर शांत रहती थीं. लेकिन अचानक से ही कैमरे के सामने आते ही वो सीन की जरूरत के हिसाब से पूरी तरह से एक्टिव हो जाती थीं. करण ने दोनों बहनों से उनकी मां की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया.


करण ने बताया कि 'गुमराह' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी शांत बैठी हुई थीं. अचानक से सीन शुरु हुआ और वो कैमरे के सामने एक्टिंग करते हुए पूरी एनर्जी के साथ चीख पड़ीं. उन्होंने उस सीन का रिहर्सल नहीं किया था. इसलिए लोग समझ नहीं पाए कि ये क्या हुआ. वहां एक शख्स जो लाइट पकड़कर खड़ा था, उसके हाथ से डर की वजह से लाइट छूट गई.


कैसे शुरू हुई श्रीदेवी की बात?


दरअसल शो में जब जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि खुशी कपूर शांत रहती हैं और अचानक से कैमरे के सामने आते ही उनकी एक्टिंग स्किल सामने आती है. जाह्नवी ने बताया इस मामले में खुशी बिल्कुल मां की तरह हैं. इसी के बाद करण जौहर को उनकी मां श्रीदेवी का किस्सा याद आ गया कि वो किस तरह से एक्टिंग करती थीं.


और पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने कीं फैमिली और लव लाइफ के बारे में बातें, बताया मां श्रीदेवी के जाने के बाद क्या हुआ?