Koffee With Karan 8: ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ‘द नाइट मैनेजर’ एक्टर आदित्य रॉय कपूर के डेटिंग के रुमर्स काफी समय से छाए हुए हैं. दोनों को अक्सर कई बार एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. हालांकि दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन करण जौहर ने फाइनली कंफर्म कर दिया है कि अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं.


अनन्या कर रही हैं आदित्य रॉय कपूर को डेट!
कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में अनन्या और सारा अली खान शामिल हुई थी. करण ने इस दौरान दोनों एक्ट्रेस के साथ काफी सवाल-जवाब किए. वहीं उन्होंने इसी बीच अनन्या से पूछा कि क्या वह आदित्य को डेट कर रही हैं. हालांकि ‘लाइगर’ एक्ट्रेस  ने करण के सवाल से बचने की कई कोशिशें कीं लेकिन असफल रहीं. करण ने अनन्या से पूछा, "अपने रिश्तों को नकारना, क्या ये लास्ट सीज़न जैसा नहीं है?" इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि ये लास्ट सीज़न है, मुझे लगता है कि यह हमेशा के लिए है. आपको... मैं यह नहीं कह रही हूं कि आपको अपने रिश्तों को नकार देना चाहिए या उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए. आपको बस वही करना चाहिए जो आपके लिए काम करता है और मुझे लगता है कि कुछ चीजें प्राइवेट और स्पेशल होती हैं और उन्हें उसी तरह रखा जाना चाहिए. ”


इसके बाद करण ने पूछा “तो क्या आप आदित्य रॉय कपूर के साथ फ्रेंड जोन में हैं या कुछ और है?” जवाब में अनन्या ने कहा, "दोस्त नहीं... हम दोस्त हैं..." अनन्या ने सवाल से बचने की कोशिश करते हुए कहा, लेकिन करण ने चुटकी लेते हुए कहा, "प्यार दोस्ती है." अनन्या ने फिर कहा, "सबसे अच्छे दोस्त, हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं."


 






अनन्या और आदित्य कई बार साथ स्पॉट किए गए हैं
बता दें कि काफी समय से अनन्या और आदित्य के डेटिंग के रुमर्स छाए हुए हैं. हाल ही में अनन्या और आदित्या का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस रुमर्ड बॉयफ्रेंड का हाथ थामे हुए उनके कंधे पर सिर रखे नजर आई थीं. दोनों कई बार  साथ में वेकेशन मनाते भी स्पॉट किए गे हैं. उनकी यूरोप यात्रा की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं और इंटरनेट का ध्यान खींचा. अफवाहें तब और तेज हो गईं जब आदित्य को अनन्या के जन्मदिन के आसपास छुट्टियों पर जाते देखा गया. हालांकि उन्होंने एक साथ तस्वीरें शेयर नहीं की थी, लेकिन रुमर्स फैल गए थे कि उन्होंने मालदीव में एक साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था.


ये भी पढ़ें:-Watch: दिवाली से पहले बेटी राशा संग ऋषिकेश पहुंचीं Raveena Tandon, पुजारियों के साथ की गंगा आरती, गाए भजन, Video वायरल