Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने शिरकत की. इस दौरान करण ने सारा अली खान से उनके कार्तिक आर्यन संग ब्रेकअप और ब्रेकअप के बाद उनके साथ दोस्ती बनाए रखने को लेकर सवाल किए. इसपर सारा ने खुलकर बात की और उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सब आसान नहीं है.


करण जौहर के इस सवाल पर कि क्या उनके लिए उस शख्स के साथ दोस्ती बनाए रखना आसान है जिसे वे डेट कर चुकी हैं, सारा अली खान ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कहना चाहती कि यह सब आसान है क्योंकि तब यह उससे थोड़ा ज्यादा अजीब लगेगा. यह हमेशा आसान नहीं होता. जब आप किसी के साथ इन्वॉल्व होते हैं, चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनली हो, रोमांटिक तौर पर हो, खास तौर से अगर बात मेरी हो तो मैं इंवॉल्व होती हूं और इन्वेस्ट करती हूं.'






'इंडस्ट्री में कुछ परमनेंट नहीं'
सारा आगे कहती हैं, 'ऐसा नहीं है, इससे वाकई में कोई फर्क नहीं पड़ता, आज जो भी है, कल जो भी हो. इसका आप पर असर पड़ता है. लेकिन आखिरकार आपको उससे आगे बढ़ना होगा. सारा ने आगे कहा कि कहना कि इंडस्ट्री में कोई हमेशा के लिए आपका दोस्त रहेगा या आप कभी किसी से बात नहीं करेंगे यह कोई होशियारी की बात नहीं है.' उन्होंने अपने एक्सपीरियंस के मुताबिक कहा कि परमानेंटली सबसे अच्छी दोस्ती करने, पिंकी प्रॉमिसेस करन या यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि मैं आपसे फिर कभी बात नहीं करूंगा. सारा ने कहा, 'ये सब कभी नहीं होता और हमेशा नहीं होता.'


कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं सारा-अनन्या
बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वहीं अनन्या पांडे भी कार्तिक के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं जो कि फिलहाल आदित्य रॉय कपूर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 21: बॉक्स ऑफिस पर Leo की दहाड़ अब थमी, घट गया कलेक्शन, विजय की फिल्म की 21वें दिन की कमाई रही सबसे कम