Koffee With Karan 8: सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल चैट शो अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है. जी हां करण जौहर (Karan Johar) अपने चैट शो के सीजन 8 के साथ वापसी कर रहे हैं. करण जौहर ने कॉफी विद करण 8 की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. करण ने बहुत ही खास अंदाज में अपने शो की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में करण खुद को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. कॉफी विद करण सीजन 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.


करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टर्न ऑन, मेरा अपना विवेक भी मुझे ट्रोल करना चाहता है. लेकिन छोड़ो वो क्या कहना चाहता है, मैं फिर भी सीजन 8 लेकर आ रहा हूं. कॉफी विद करण सीजन 8 डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा.



करण ने खुद को किया ट्रोल
वीडियो में करण अपने कॉनशियस से बात करते नजर आ रहे हैं. करण का कॉनशियस उन्हें रोस्ट करता है. वह उनसे कहता है-मुझे लगता है पिछला सीजन बहुत मेह था. मेह मतलब ठंडा था. आप इसे कोल्ड कॉफी विद करण भी कह सकते हैं. क्या तुम्हारे नेपो बेबीज के साथ सवाल चीज केक थे? करण कहते हैं हां लास्ट सीजन बेहतर हो सकता था. करण उसके बाद कहते हैं कि वह नए सीजन में टाउन के नए शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे, मैं स्टारकिड्स को नहीं बुलाऊंगा, मैं स्टार ग्रैंडकिड्स को बुलाउंगा. मैं क्रिकेटर्स को बुलाउंगा. फिर कहते हैं- नहीं, कभी नहीं. करण आखिरी में कहते हैं- मैं सीजन 8 लेकर आ रहा हूं और ये ग्रेट होने वाला है.


फैंस ने किए कमेंट
करण के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-ओएमजी, इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- खुद को ट्रोल करने के लिए शुक्रिया. प्लीज डिप्लोमैट लोगों को अपने शो में मत लेकर आना और मैं आपको चैलेंज करती हूं कि बिना आलिया का नाम लिए एक एपिसोड करके दिखाना.


ये भी पढ़ें: Karan Kundrra का हाथ थामे Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Tejasswi Prakash, बॉयफ्रेंड की फिल्म को यूं सपोर्ट करती आईं नजर