Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के नए एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) में नजर आए हैं. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. करण ने आमिर और करीना दोनों से ही उनकी शादियों और बच्चों के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात की. शो में करीना ने बताया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) बचपन से उनकी फैन हैं. करीना ने कॉफी विद करण में बताया है कि 'कभी खुशी कभी गम' के सेट पर अमृता सिंह (Amrita Singh) उनसे मिलने आईं थीं.


करण जौहर ने शो में करीना से उनके सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ रिश्तों के बारे में बात की. जो उनके फैन बनकर बढ़े हुए हैं. करीना ने एक पुराना किस्सा  शेयर किया.


कभी खुशी कभी के सेट पर हुई थी मुलाकात
करीना ने कहा- मुझे याद है कभी खुशी कभी गम के ट्रायल पर के दौरान सारा अपनी मां के पीछे छिप रही थीं और अमृता ने कहा था कि सारा को आपके साथ फोटो चाहिए, वो आपकी बहुत बड़ी फैन है. उन्हें आपका 'पू' का किरदार और 'यू आर माय सोनिया' बहुत पसंद है. मगर मुझे समझ नहीं आता है लोग इसके बारे में इतनी बात क्यों करते हैं, क्योंकि हम फैमिली हैं. 


करीना ने परिवार में अलग-अलग रिश्ते बैलेंस करने के बारे में बात करते हुए कहा- ये इतना मुश्किल नहीं है. सबका अपना टाइम है. सैफ हमेशा अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं, वह इसे बहुत ही खूबसूरती से बैलेंस करते हैं और अगर कभी हम सब साथ हैं तो ये अच्छी बात है. कई बार वह अपने बच्चों के साथ अकेले टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो वह हमेशा मुझे बताते हैं. वह बताते हैं कि मैं सारा के साथ हूं. मैं अकेले जा रहा हूं और चिल करुंगा. वह साथ में हॉलीडे पर जाते हैं. मुझे लगता है ये उनके बॉन्ड के लिए अच्छा है. उनके पास सबकुछ है बस एक फादर हैं और ये जरुरी है कि सैफ अपने हर बच्चे को समय दें. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान और करीना कपूर साथ में फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: फ़िल्मी अंदाज़ में हुई थी Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai की सगाई, दोनों ने अचानक लिया था ये फैसला!


कभी पैसों की तंगी के बीच गुजरा बचपन, अब Sapna Choudhary जीती हैं लग्जरी लाइफ, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान