Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Engagement: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. जहां एक और अभिषेक बच्चन की शादी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ तय हो गई थी वहीं, ऐश्वर्या राय भी एक समय सलमान खान के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. उस वक्त तक कोई नहीं जानता था कि आगे चलकर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या की सगाई बेहद फ़िल्मी स्टाइल में हुई थी. आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन ख़बरों की मानें तो इनके बीच नजदीकियां फिल्म ‘गुरु’ (Guru) की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. फिल्म ‘गुरु’ के टोरंटो में हुए प्रीमियर के दौरान ही अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था, जिसे एक्ट्रेस ने झट से मान भी लिया था. ख़बरों की मानें तो टोरंटो से वापस आने के बाद दोनों का रोका हो गया था. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘अभिषेक ने उन्हें फ़ोन करके कहा कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ तुम्हारे घर रोका करने आ रहा हूं’.
ऐश्वर्या की मानें तो चूंकि वे साउथ इंडियन परिवार से आती हैं इसलिए वे रोका क्या है ये जानती नहीं थीं और इस बारे में जैसे ही उन्हें पता चला तो उन्होंने अभिषेक को रोकते हुए कहा कि रोका नहीं हो सकता क्योंकि उनके पिता घर पर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात