Ananya Panday In Koffee With Karan 7: फिल्म निर्देशक करण जौहर अपने चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 को लेकर हाजिर हैं. डिज्नी+हॉट्सटार पर ये चैट शो स्ट्रीम हो रहा है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) एक साथ नजर आने वाले हैं. इस बार शो में करण जौहर (Karan Johar) ने अनन्या के रिलेशनशिप को लेकर पोल खोल दी है. शो के प्रोमो वीडियो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस अपनी डेटिंग की खबरों पर नजरें चुराती दिख रही हैं. 


कॉफी विद करण (Koffee with Karan) का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें अनन्या पांडे (Ananya Panday) करण जौहर ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि उनके चेहरे का रंग उड़ गया. दरअसल, अनन्या अपने को-स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के नए एपिसोड में दिखने वाली हैं. शो के प्रोमो वीडियो में अनन्या की डेटिंग लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. 


प्रोमो में करण जौहर,  अनन्या से पूछते हैं कि, करण घर में हुई एक पार्टी में उन्होंने कुछ नोटिस किया. इतना कहते ही अनन्या चिल्लाने लगती हैं कि, करण आपने ऐसा कुछ नहीं देखा है. इसपर करण ने बोला कि क्या अनन्या आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को डेट कर रही हैं? क्योंकि अटकलें हैं कि अनन्या, करण की पार्टी में आदित्य के साथ ही पार्टी में गईं थी और दोनों काफी क्लोज नजर आए.  






जैसे ही करण ने आदित्य का नाम लिया अनन्या इधर-उधर देखने लगती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उनका कोई सीक्रेट बाहर आ गया हो.  इस पर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी ऐसा एक्स्प्रेशन दिया जैसे वो बिल्कुल शॉक्ड हों. इस प्रोमो के बाद अनन्या की डेटिंग की खबरें तेज हो गई हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अनन्या के एक्स बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) को याद कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि अनन्या, ईशान खट्टर को डेट कर रही थीं. 


बहरहाल, कॉफी विद करण का ये नया एपिसोड जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा. इसमें और भी कई सारे स्पाइसी सवाल पूछे गए हैं. जैसे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की सेक्स लाइफ और इंट्रेस्ट को लेकर करण ने सवाल पूछे गए. विजय बड़े ही मजेदार तरीके से सारे सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे (Ananya Panday) करण जौहर से कुछ सवालों पर बचती दिख रही हैं.