Koffee With Karan 7: प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘कॉफी विद करण 7’ हर हफ्ते नए सेलिब्रिटीज के राज से पर्दा उठाने के लिए सुर्खियों में रहता है. इस सीजन का पहला एपिसोड जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शुरू हुआ था, वहीं सारा अली अली (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने धमाल मचा दिया था. इसके तीसरे एपिसोड में दिग्गज हस्तियों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी उपस्थिति से महफिल में चार-चांद लगा दिए थे.


अब इस सीजन के चौथे एपिसोड में ‘लाइगर’ (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आने वाले हैं. करण जौहर ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें चैट शो के काउच पर दो सितारों को देखा जा सकता है. एपिसोड की शुरुआत दोनों की एंट्री से होती है और फिर करण उनसे सीरियस सवाल पूछते हैं.


करण जौहर, विजय देवरकोंडा से पूछते हैं कि, क्या उन्हें ‘चीज़’ पसंद है? इस सवाल पर विजय काफी क्यूट और कंफ्यूज एक्सप्रेशन देते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर सारा और जान्हवी के उस क्लिप को दिखाया जाता है, जिसमें दोनों विजय के ‘चीज़’ खाने पर बहस करती नजर आ रही हैं.’ इसके बाद अनन्या से उनके और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की डेटिंग पर सवाल किया जाता है. करण, अनन्या से पूछते हैं कि, मेरी पार्टी में आपके और आदित्य के बीच क्या पक रहा था? अनन्या जहां करण से इस सवाल को पूछने से रोकती हैं तो वहीं विजय इसको लेकर अनन्या को चिढ़ाते हुए नजर आते हैं. इसके बाद अनन्या काफी अजीब तरह से मुंह बनाती हुई दिखाई देती हैं.






अनन्या और विजय का ये एपिसोड 28 जुलाई 2022 को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर देखने को मिलेगा. बता दें कि, अनन्या और विजय पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों साथ में फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आने वाले हैं, जो 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें


'हम करीबी दोस्त हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं', राहुल सुधीर के साथ रिश्ते पर बोलीं निया


Ek Villain Returns: KRK ने 'एक विलेन रिटर्न्स' को बताया था कॉपी, Ekta Kapoor बोलीं- 'पता नहीं मिस्टर कोरियाई क्या देख रहे...'