Khichdi 2 Ott Release: 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' पिछले साल 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं थिएटर्स के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. जी हां, रिलीज के 2 महीने बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कब और कहां देखें फिल्म..


सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहा है पारेख परिवार
कॉमेडी से लबरेज इस फिल्म को अगर आपने सिनेमाघरों में मिस कर दिया है तो अब इसे आप घर बैठे बैठे आराम से देख सकते हैं. हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' के ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है.



जानें कब और कहां देखें 'खिचड़ी 2'
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि 'पारेख परिवार के बड़े लोग दोगुने मैडनेस के साथ वापस आ गए हैं.' बता दें कि आतिशी कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 9 फरवरी को जी 5 पर दस्तक देने जा रही है. 


फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो पारेख परिवार एक खुफिया मिशन पर होता है, जहां वह दुनिया को बचाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि टीवी का सबसे पॉपुलर शो खिचड़ी पिछले लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. वहीं साल 2010 में इसका मूवी वर्जन भी आया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आया, जो अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने जा रहा है. वहीं पहले पार्टी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 


टाइगर 3 से हुई थी क्लैश
हांलाकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जी हां, पारेख फैमिली की पागलपंती इस बार ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में असफल रही है क्योंकि इसका सामना सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के साथ हुआ है. टाइगर 3 की दमदमार कमाई के सामने खिचड़ी 2 टिक नहीं पाई. फिल्म को अपना लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया.  



बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर महज 1.1 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 5.65 कोरड़ रुपये ही कमा पाई.  बता दें कि खिचड़ी 2 फिल्म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और एक्टर-प्रोड्यूसर जमनादास मजेठिया जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.