टीवी के पॉपुलर एक्टर करण टैकर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तन्वी: द ग्रेट और सीरीज स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 में दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिला है. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. इसी के साथ करण अपने करियर के इस सक्सेसफुल फेज को एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन  क्या आप जानते हैं कि उन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू अपने और अपनी फैमिली के मुश्किल समय को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार अपना घर छोड़कर डेढ़ साल तक एक गोदाम में रहना पड़ा था.

गोदमा में परिवार संग रहना पड़ाबॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, करण टैकर ने बताया, "मैंने अपने पिता के साथ एक बिजनेस शुरू किया था. मेरे पिता पहले से ही इंडियन आउटफिट के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े हुए थे और मैंने पिताजी के साथ इंडियन और वेस्टर्न कपड़ों का रिटेल आउटलेट शुरू किया. हमारे दो स्टोर थे, लोखंडवाला में और एक जुहू में. दुनिया मंदी की चपेट में आ गई, आप जानते ही हैं, एक बड़े शहर का बैंक डूब गया. हम दिवालिया हो गए थे. हमने अपने घर बेच दिए, अपना सब कुछ बेच दिया, और कुछ समय के लिए मैं अपने परिवार के साथ अपने गोदाम में रहने चला गया क्योंकि हमारे पास रहने के लिए बस यही जगह थी."

कैसे हुई करण की एक्टिंग में एंट्रीकरण ने आगे बताया,"मुझे लगता है कि हम लगभग डेढ़ साल वहां रहे, और फिर हमने खुद को संभाला. मेरे पिताजी को नौकरी मिल गई, मेरी बहन को नौकरी मिल गई, और मुझे भी उसी समय नौकरी मिल गई जब मैंने शुरुआत की थी, जैसे एयरलाइंस में उड़ान भरने के लिए ऑडिशन प्रक्रिया होती है, है ना? आपको तस्वीरें वगैरह करवानी होती हैं, तो मैंने भी थोड़ा-बहुत यही किया. खुशकिस्मती से, क्योंकि मेरा एक रिटेल आउटलेट था, लोग मेरे स्टोर पर कपड़े खरीदने आते थे, तो उनमें से एक ने कहा, 'तुम अभिनय क्यों नहीं करते?' और बस ऐसे ही हुआ."

 

करण टैकर वर्क फ्रंटकरण टैकर के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे हाल ही में अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ और केके मेनन की सीरीज स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 में नजर आए हैं. उनके दोनों प्रोजेक्ट एक ही दिन रिलीज़ हुए थे और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा है.

अनुपम खेर द्वारा निर्देशित तन्वी: द ग्रेट एक भावनात्मक ड्रामा है जिसमें वह एक पिता और एक आर्मी ऑफिसर कैप्टन समर रैना की भूमिका निभा रहे हैं. खेर स्टूडियोज़ और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित इस फिल्म में न्यूकमर शुभांगी दत्त, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर और गेम ऑफ थ्रोन्स के अभिनेता इयान ग्लेन जैसे कलाकार हैं.

वहीं स्पेशल ऑप्स सीज़न 2 साइबर टेरर की कॉम्पलिकेटेड दुनिया पर बेस्ड है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सही इस्तेमाल न किया जाए, तो यह कितना विनाशकारी हो सकता है. एक्शन-स्पाई थ्रिलर फ्रेंचाइजी में हिम्मत सिंह (के के मेनन), फारूक अली (करण टैकर), जूही कश्यप (सैयामी खेर), रूहानी खान (मेहर विज), अविनाश (मुजम्मिल इब्राहिम), बालकृष्ण 'बाला' रेड्डी (विपुल गुप्ता) और अब्बास शेख (विनय पाठक) जैसे कई स्टार कलाकार हैं.

ये भी पढ़ें:-War 2 Trailer Release Date: 'वॉर 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, खास तारीख का ऋतिक-जूनियर एनटीआर से है कनेक्शन