Karan Johar Romance in Plane: करण जौहर (Karan Johar) का मोस्ट पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan Season 7) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा है. आलम ये है कि इसका हर एपिसोड रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.  यहां आने वाले सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे करते हैं जो आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं. सेलेब्स से बातचीत करने के दौरान करण जौहर भी अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ चटपटी बातें बता देते हैं, जैसा कि हाल ही में प्रोड्यूसर ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.  खुलासा क्या है हम आपको बताते हैं.

टाइगर श्रॉफ ने हवा में किया रोमांस...दरअसल, हाल ही में करण के शो में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने शिरकत की. जिनसे करण ने बड़े मज़ेदार सवाल पूछे जो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिदंगियों से जुड़े थे. इस दौरान रैपिड फायर राउंड में करण ने टाइगर से पूछा. ''वो कौन सा वीयर्ड प्लेस है जहां आपने मेकआउट किया हो?'' .इस सवाल के जवाब में टाइगर ने कहा 'हवा में (प्लेन)...मेरे ख्याल से ये वीयर्ड नहीं था, बल्कि काफी एडवेंचरस था'.

रोमांस करते हुए पकड़े गए थे करण जौहर...टाइगर के इस खुलासे के बाद करण ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने प्लेन में सेक्स करने की कोशिश की, लेकिन पकड़े गए. टाइगर की बात पर करण ने कहा, 'ओहह! माइल हाई क्लब! तुम भी इसके मेंबर हो? मुझे नहीं पता लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं इस बारे में हम शो के बाद बात करेंगे. मैंने भी एक बार ऐसा करने की  कोशिश की थी, लेकिन लू काफी बड़ा नहीं था. बदकिस्मती से मैं लगभग पकड़ में आ गया था, इसलिए वो सिचुएशन थोड़ी गड़बड़ हो गई थी."

Ganesh Chaturthi 2022: पति राजीव सेन संग गणेश उत्सव मनाने पर Charu Asopa हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'सुपर नौटंकी हैं दोनों'