Ganesh Chaturthi 2022: पति राजीव सेन संग गणेश उत्सव मनाने पर Charu Asopa हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- 'नौटंकी हैं दोनों'
टीवी अभिनेत्री चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajiv Sen) तलाक की खबरों के बीच एक-साथ एक ही छत के नीचे गणेश उत्सव मनाते नजर आए हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों के रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हो गए हैं. दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. और अब इनकी हैप्पी फैमिली फोटो देख फैंस कन्फुजिया गए हैं कि आखिर मामला क्या है?
चारू ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश उत्सव की ये तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह पति राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. पूरा परिवार ट्रेडिशनल आइटफिट में है. चारू और राजीव अपनी बेटी जियाना पर प्यार लुटा रहे हैं.
एक तरफ चारु असोपा, राजीव सेन से तलाक लेने की बात कह चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर सुहागन अवतार में राजीव के साथ हैप्पी फोटो अपलोड करती नजर आती हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु और राजीव को साथ पोज देते देख लोगों को झटका लगा.
चारू असोपा ने भी सिल्क साड़ी पहन ट्रेडिशनल लुक में बप्पा के साथ फोटो शेयर की. इसमें वह स्माइल करती दिख रही हैं. फेस्टिवल मूड के बीच फैंस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने चारू और राजीव को जमकर ट्रोल किया है. यूजर्स ने पूछा ये क्या नौटंकी है भाई? तो एक ने लिखा ये दोनों सुपर नौटंकी हैं जिन्होंने शादी को मजाक बनाकर रख दिया है.
तलाक की खबरों पर ट्रोल किए जाने पर चारू का कहना था कि वो बेटी जियाना की परवरिश के लिए राजीव से अलग हो रही हैं. ऐसे टॉक्सिक माहौल में बेटी को बढ़े होते नहीं देखना चाहतीं. अब राजीव और चारू को गणेश चतुर्थी पर साथ पूजा करते देख फैंस कन्फयूज हो गए हैं. कि आखिर चल क्या रहा है?
कुछ दिन पहले ही चारु असोपा को सिंदूर लगाने पर ट्रोल किया गया था. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि अभी वो ऑफिशियली अपने पति से अलग नहीं हुई हैं. इसलिये सिंदूर लगाने का हक है. बीते दिनों दोनों के पैचअप की खबरें उड़ी थीं तब चारू ने कहा था कि कोई चमत्कार ही उनके रिश्ते को बचा सकता है.
वहीं राजीव सेन ने भी अपने इंस्टा पर चारू के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करके सनसनी मचा दी थी. इस पर दोनों को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था कि वह बहुत बड़े ड्रामेबाज हैं जो लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं.
बता दें कि राजीव सेन अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई हैं. चारू से राजीव ने लव मैरिज की है. एक टाइम सोशल मीडिया पर राजीव और चारू की बेडरुम की पर्सनल फोटोज भी जमकर वायरल हुई थीं.