Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार फिर अपने चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन के साथ वापस आ चुके हैं. वहीं शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट नजर आएं. इस दौरान कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. लेकिन शो के होस्ट ने भी खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया.

जब करण जौहर को आया का एंग्जाइटी अटैककरण जौहर ने बताया कि वह डिपप्रेसन से जूझ रहे हैं और NMACC लॉन्च के दौरान उन्हें  एंग्जाइटी अटैक आया था. करण कहते हैं कि 'उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन है. मुझे अचानक अटैक आया. उस वक्त मेरे साथ वरुण धवन थे. जब उन्हें पता चला तो वह फौरन मेरे पास आएं और उन्होंने मेरा हाथ थामा और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं.. मैं उनसे कहा नहीं.'

घर पहुंचकर खूब रोए करण जौहर करण आगे कहते हैं कि 'वरुण मुझे एक कमरे में लेकर गएं. कमरे में जाने के बाद मैं बहुत जोर-जोर से सांसे ले रहा था. मुझे लगा कि शायद मुझे कार्डियक अरेस्ट आया है. फिर मैंने अपना जैकेट उतारा और फिर आधे घंटे बाद घर के लिए निकल गया. वहीं अपने रूम पहुंचते ही मैं खूब रोया. मुझे समझ नहीं आ रही है था कि मैं क्यों रो रहा हूं.'

काउंसलर के पास गएं फिल्ममेकरकरण आगे कहते हैं कि दूसरे दिन मैं अपने काउंसलर के पास गया और अपनी प्रॉब्लम बताई. मैंने उनसे कह कि मेरी फिल्म आने वाली है. उन्होंने फिर मुझे मेडिटेशन करने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें: Tejas Box office Prediction: 5 फ्लॉप फिल्मों के बाद क्या 'तेजस' बचा पाएगी Kangana की डूबती नैया, जानें फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन