Tejas Box office Prediction:  बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म 'तेजस' कल 27 अक्टूबर को सिनेमघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जबसे फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कंगना एक भारतीय अधिकारी 'तेजस गिल' के किरदार दिखाई देंगी, जहां दर्शकों को उनका एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा.


कंगना रनौत की फिल्म पहले दि कर सकती इतनी कमाई
वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर ओरमेक्स ने अपनी उम्मीद जताई थी. ओरमेक्स के मुताबिक,  फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इस हिसाब से फिल्म की कमाई धीमी ही बताई गई है. बता दें कि इस फिल्म के जरिए कंगना पूरे 1 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. फिर बात चाहे 'पंगा' 'थलाइवी' की करें या 'धाकड़' और 'चंद्रमुखी 2' की, बीते 4 सालों में कंगना ने बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में ही दी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को इस फिल्म से कई उम्मीदें हैं. अब देखना ये होगा कि तेजस कंगना की डूबती नैया बचा पाती हैं या नहीं.



फिल्म की कहानी
फिल्म की बात करें तो तेजस की कहानी भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कंगना एक भारतीय अधिकारी 'तेजस गिल' के किरदार में हैं तो वह फाइटर प्लेन उड़ाती हुई भी नजर आएंगी. बता दें कि कंगना की ये पहली फिल्म है जिसलमें वह इस तरह के किरदार में नजर आ रही हैं. ऐसे में वह फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day Wise: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पास पहुंची थलपति विजय की फिल्म, जानें डेवाइज आंकड़े