The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा एक ऐसे कॉमेडियन हैं जो रोते हुए को भी हंसा सकते हैं. उनकी सीधी और सिंपल कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आती है. दर्शक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के दीवाने हैं. अब फिर कपिल एक नया शो लेकर आ रहे हैं. इस शो में लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं. सुनील और कपिल को फिर से एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. इस बीच कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है.



कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही सुनील ग्रोवर और अपने नए शो का ऐलान किया था. इस शो में सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरनसिंह भी दिखेंगी. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी टीम के साथ शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. 


इस दिन से स्ट्रीम होगा कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर का शो

कपिल शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शो की पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है. पूरी टीम को नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडुम को एक साथ बोलते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसे बोलने के लिए पूरी टीम ही दूसरा टेक लेती है. वीडियो देखने में काफी फनी लग रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है. ये शो 30 मार्च से नेटफ्ल्किस पर स्ट्रीम होगा. 



क्यों छोड़ा था सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो


बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा लगभग 7 साल बाद एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले कपिल के शो के पिछले सीजन में सुनील नजर आए थे. उन्होंने अपने निभाए किरदार जैसे गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी से दर्शकों को खूब हंसाया है. कपिल और सुनील की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी आती है. लेकिन 2017 में फ्लाइट में हुई एक लड़ाई के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. तभी से लोगों की डिमांड रहती थी सुनील को फिर से वापस लाया जाए.

क्या होगा सुनील ग्रोवर का किरदार?
वहीं अब एक बार फिर दोनों एक साथ दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं. इस सीजन में सुनील का क्या किरदार होगा इसे अभी रिवील नहीं किया गया है. हालांकि, इस बार शो में कई बदलाव किए गए हैं. ये शो इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस बार कपिल की टीम से उनकी ऑनस्क्रीन बीवी सोमाना चक्रवर्ती और चंदु गायब है. 

यह भी पढ़ें: Oscars 2024 Winners: बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड किसे मिला? यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट