July First Week OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं जो घर बैठे एंटरटेनमेंट की फुल डोज देती हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में भी ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की कईं फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं इनमें हाई-स्टेक पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर सस्पेंस ड्रामा तक शामिल हैं. चलिए यहां जानते हैं ओटीटी पर कब और कहां कौन सी फिल्में या सीरीज रिलीज हो रही हैं.
कालीधर लापताअभिषेक बच्चन एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं. दरअसल एक्टर की कालीधर लापता 4 जुलाई को ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी एक शख्स कालीधपर के इर्द-गिर्द घूमती है. जब उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ने की साजिश रच रहा है तो वो घर से भाग जाता है. इसके बाद उसकी लाइफ में कई मोड़ आते हैं.
द हंट: राजीव गांधी असासिनेशन केसअनिरुद्ध मित्रा की बुक 90 डेज़ पर बेस्ड हंट: द राजीव गांधी असासिनेशन केस में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मर्डर की कहानी और एसआईटी की इंवेस्टीगेशन को दिखाया गया है. ये शो 4 जुलाई से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
द गुड़ वाइफद गुड वाइफ में प्रियामणी ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म के हाउसवाइफ तरुणिका की कहानी पर बेस्ड है. एक स्कैम की वजह से तरुणिका का परिवार मुश्किल में फंस जाता है. वे एर वकील से हाउसवाइफ बनी थी.अब वह मुश्किल में फंसे अपनी परिवार को बाहरी दुनिया से कैसे बचाएगी ये इस फिल्म में दिखाया गया है. ये फिल्म जियो हॉट स्टार पर 4 जुलाई को रिलीज होगी.
उप्पू कप्पुरमबु1990 के दशक में चित्ती जया पुरम नामक एक काल्पनिक तेलुगु गांव अपने कब्रिस्तान में जगह की कमी से जूझ रहा है. गांव के नवनियुक्त नेता अपूर्व और कब्रिस्तान के संरक्षक चिन्ना को इसका समाधान खोजने का काम सौंपा गया है. इस मुश्किल को दूर करने के दौरान कई अजीब और एंटरटेनिंग घटनाएं होती हैं जो ग्रामीणों की ख़ासियतों को दर्शाती हैं.लास्ट में, वे अपनी एकता और सामूहिक भावना के कारण इस सामुदायिक समस्या को हल कर लेते हैं. फिल्म कीर्ति सुरेश ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 4 जुलाई को रिलीज होगी.
हेड्स ऑफ स्टेट्सहेड्स ऑफ स्टेट्स 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में जॉन सीना से लेकर इदरीस एल्बा और प्रियंका चोपड़ा एक्शन अवतार में नजर आएगें. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.